शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरढोढ़ी निवासी राकेश ठाकुर ने 26 अपै्रल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि 25 अपै्रल की रात को उसके मोबाइल दुकान से 35 हजार नगद व 5 नग मोबाइल की चोरी हुई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना (Bike thieves gang arrested) कर रही थी।
इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी रोहित तिग्गा उम्र 21 वर्ष निवासी परसोड़ी खुर्द थाना दरिमा को हिरासत में लिया। पुलिस ने उससे मोबाइल दुकान में चोरी के संबंध में पूछताछ की तो उसने अपने 4 नाबालिग साथियों के साथ मिलकर वारदात (Bike thieves gang arrested) को अंजाम देना बताया।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नाबालिगों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की मोबाइल जब्त की गई है। जबकि चोरी के रुपए को उन्होंने खर्च करने की बात कही है।
Bike thieves gang arrested: गिरोह ने 12 नग बाइक की थी चोरी
पुलिस ने नाबालिगों का हुलिया पूर्व में हुई बाइक चोरी (Bike thieves gang arrested) के मामले में बरामद सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया तो चेहरा मैच कर गया। जब पुलिस ने इनसे दो पहिया वाहन चोरी के मामले में सख्ती से पूछताछ की तो नाबालिगों ने थाना मणिपुर, थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर, थाना लखनपुर एवं जिला रायपुर से कुल 12 नग दोपहिया वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने इनके कब्जे से 5 नग दोपहिया वाहन बरामद किया है। शेष 7 नग दो पहिया वाहन सूरजपुर व बैकुंठपुर में लावारिस हालत में छोड़ देना बताया। आरोपियों (Bike thieves gang arrested) के बताए अनुसार जब पुलिस ने सूरजपुर व बैकुंठपुर पुलिस से पता किया तो ५ नग बाइक सूरजपुर कोतवाली में व दो नग बैकुंठपुर थाने में जब्त करना बताया गया।
नाबालिगों ने घर में भी की थी चोरी
नाबालिग आरोपियों (Bike thieves gang arrested) ने मणिपुर थाने के मठपारा निवासी शैलेन्द्र सिंह के किराए के रूम का ताला तोडक़र १ नग घड़ी, चांदी की पायल, सोने की जिवतिया सहित अन्य सामान चोरी की थी। पुलिस ने चोरी के मामले में नाबालिग बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। जबकि आरोपी रोहित तिग्गा के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।