scriptमैनपाट पर्यटन स्थल में लगी आग! दर्जन से अधिक दुकानें जलकर हुए राख, आखिर कौन जिम्मेदार? | Fire broke Mainpat tourist spot! More dozen shops burnt | Patrika News
अंबिकापुर

मैनपाट पर्यटन स्थल में लगी आग! दर्जन से अधिक दुकानें जलकर हुए राख, आखिर कौन जिम्मेदार?

CG News: अंबिकापुर के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट के टाइगर पाइंट स्थित झोपड़ीनुमा दुकानों में शुक्रवार होली के दिन की रात आग लग गई।

अंबिकापुरMar 15, 2025 / 09:32 am

Shradha Jaiswal

मैनपाट पर्यटन स्थल में लगी आग! दर्जन से अधिक दुकानें जलकर हुए राख, आखिर कौन जिम्मेदार? जाने..
CG News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट के टाइगर पाइंट स्थित झोपड़ीनुमा दुकानों में शुक्रवार होली के दिन की रात आग लग गई। जिसमे आग से एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई है। वह के रहने वाले लोग बाल बाल बच गए है। बता दें की आग नजदीक के जंगल तक पहुंच गई थी। इसके पहले की जंगल का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आता उस पर काबू पा लिया गया।
यह भी पढ़ें

CG News: मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें

CG News: मैनपाट पर्यटन स्थल में आगजनी

वही आपको बता दें कि इस घटना से दुकानदारों को बड़ा नुकसान हुआ है। मैनपाट के पर्यटन स्थल टाइगर पाइंट में सैलानियों की जुटने वाली भीड़ को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा उनकी जरूरतों की पूर्ति के लिए झोपड़ीनुमा दुकानें खोली गई थी। इन दुकानों में सैलानियों के लिए खाने पीने के सामानों की बिक्री की जाती थी। कुछ में होटल भी संचालित की जाती थी।
दरअसल होली पर्व की रात लगभग 12 बजे अचानक इनमें आग लग गई। लकड़ी से तैयार झोपड़ियों में लगी आग तेजी से फैली और एक-एक कर सभी दुकानें जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पर दुकानदारों के साथ स्थानीय लोग और कमलेश्वरपुर थाने से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन खड़े होकर देखने के अलावा कोई उपाय नहीं था। झोपड़ीनुमा दुकानों में लगी आग जंगल तक पहुंच गई थी। बाद में इसे नियंत्रित किया गया।

Hindi News / Ambikapur / मैनपाट पर्यटन स्थल में लगी आग! दर्जन से अधिक दुकानें जलकर हुए राख, आखिर कौन जिम्मेदार?

ट्रेंडिंग वीडियो