बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में एक गर्भवती युवती ने सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर जान दे दी थी। मृतका ने सुसाइड नोट में लिखा था कि मैं जयप्रकाश (Girlfriend commits suicide) के कारण जान दे रही हूं और उसकी ही वजह से गर्भवती हुई हूं। मामले में राजपुर पुलिस ने जांच करते हुए मृतका के मोबाइल की जांच की तो उसमें वाट्सएप चैट मिला।
यह चैट युवती ने पतरापारा निवासी जयप्रकाश कौशिक उर्फ पिन्टू पिता चंदन कौशिक 19 वर्ष से किया था। चैट में युवती ने लिखा था कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और तुम किसी और लडक़ी से बातचीत करते हो।
इस आधार (Girlfriend commits suicide) पर पुलिस ने विवेचना आगे बढ़ाई तो पता चला कि प्रेमप्रकाश से लंबे समय से प्रेम संबंध होने के दौरान ही मृतका गर्भवती हो गई थी।
Girlfriend commits suicide: शादी से किया इनकार
इधर प्रेमप्रकाश गर्भ में मौजूद बच्चे को अपना न बताते हुए शादी करने से इंकार कर रहा था। इस बात से मृतका मानसिक रूप से काफी परेशान थी और सामाजिक लोक-लाज के भय से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या (Girlfriend commits suicide) कर ली।
पुलिस ने भेजा जेल
मामले (Girlfriend commits suicide) की जांच के बाद राजपुर पुलिस ने धारा 108 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी जयप्रकाश कौशिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कार्रवाई में निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, उप निरीक्षक दिनेश राजवाड़े, प्रधान आरक्षक रिंकू गुप्ता, राजेन्द्र धु्रव व आरक्षक अमृत सिंह शामिल रहे।