शहर के ब्रह्म रोड निवासी कंचन सोनी की बुटिक की दुकान है। उसके बेटी फस्र्ट ईयर में है जबकि बेटा ग्रेजुएशन करते हुए सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहा है। कंचन की जान-पहचान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दंत चिकित्सालय में कार्यरत रीना वास्ते पति शिवधारी लाल (Job fraud) से हुई थी।
रीना वास्ते ने कंचन को झांसा दिया कि मेरी पहुंच स्वास्थ्य विभाग में ऊपर तक है, मैं तुम्हारे बेटे की नौकरी मेडिकल कॉलेज में लगवा दूंगी। इस पर कंचन सोनी झांसे (Job fraud) में आ गई और रीना वास्ते को फरवरी 2025 से 2 मार्च तक 12 लाख 10 हजार रुपए दिए थे। रुपए लेने के बाद वह न तो उसके बेटे की नौकरी लगवा पाई और न ही रुपए लौटा रही थी।
कंचन सोनी ने मामले (Job fraud) की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी रीना वास्ते पति शिवधारी लाल निवासी भ_ापारा थाना मणिपुर के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Job fraud: कर्ज लेकर दिए थे रुपए
पीडि़त महिला ने पुलिस को बताया है कि मैंने अपने रिश्तेदारों व अन्य लोगों से कर्ज लेकर रुपए दिए थे। कंचन ने महिला को रुपए देने का फोटो भी रखा है। बार-बार रुपए मांगने पर रीना ने उसे चेक दिया था, जो बाउंस (Job fraud) हो गया। इसके बाद उसे लगा कि वह ठगी का शिकार हुई है।