scriptNikay Chunav Counting Result Date: मतगणना: प्रत्याशियों की धडक़नें हुईं तेज, अंबिकापुर को मिलेगा नया महापौर या रिपीट, कल होगा फैसला | Nikay Chunav Counting Result Date: Candidates heartbeats increased | Patrika News
अंबिकापुर

Nikay Chunav Counting Result Date: मतगणना: प्रत्याशियों की धडक़नें हुईं तेज, अंबिकापुर को मिलेगा नया महापौर या रिपीट, कल होगा फैसला

Nikay Chunav Counting Result Date: अंबिकापुर नगर निगम के अलावा नगरपालिकाओं व नगर पंचायतों में हुए चुनाव की होगी मतगणना, निगम में 4 राउंड में होगी मतों की गिनती

अंबिकापुरFeb 14, 2025 / 09:38 pm

rampravesh vishwakarma

Nikay Chunav Counting Result Date: मतगणना: प्रत्याशियों की धडक़नें हुईं तेज, अंबिकापुर को मिलेगा नया महापौर या होगा रिपीट, कल होगा फैसला

Counting spot

अम्बिकापुर. नगरीय चुनाव का परिणाम शनिवार को सामने आ जाएगा। कौन खाएगा पटखनी, किसके सिर सजेगा जीत का ताज, इसकी तस्वीर मतगणना (Nikay Chunav Counting Result Date) होते ही साफ हो जाएगी। परिणाम को लेकर प्रत्याशियों की धडक़नें तेज हैं। इधर मतगणना के कार्य के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। सुबह ९ बजे से मतगणना कार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू हो जाएगा। नगर निगम अंबिकापुर के महापौर के लिए 6 व पार्षद पद के लिए 124 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद है।
वहीं लखनपुर व सीतापुर नगर पंचयत अध्यक्ष के लिए 3-3 उम्मीदवार सहित वार्ड पार्षदों का भी भाग्य ईवीएम में कैद है। अंबिकापुर नगर निगम की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी।

जबकि सीतापुर व लखनपुर नगर पंचायत के लिए मतगणना (Nikay Chunav Counting Result Date) वहीं कराई जाएगी। मतगणना स्थल पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के तहत प्रवेश दिया जाएगा और मोबाइल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की गणना की जाएगी और प्रत्येक मतपत्र की संवीक्षा की जाएगी। अविधिमान्य मतों (Nikay Chunav Counting Result Date) को अलग किया जाएगा, जबकि विधिमान्य मतों की अभ्यर्थीवार गणना की जाएगी। गणना परिणाम प्रारूप 20 और 21-क में दर्ज किए जाएंगे।
मशीन से मतगणना के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र की मशीनों की अलग-अलग जांच की जाएगी और परिणामों को प्रारूप 18-क में दर्ज किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रारूप 22-क में सारिणी तैयार की जाएगी और अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा पुनर्गणना की मांग की जाती है, तो रिटर्निंग अधिकारी इस पर विचार करेंगे और आवश्यकता पडऩे पर पुनर्गणना (Nikay Chunav Counting Result Date) की जाएगी।
सुबह 9 बजे से नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के महापौर एवं समस्त 48 वार्डों के पार्षदों की मतगणना का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। मतगणना (Nikay Chunav Counting Result Date) हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज में 3 मतगणना कक्ष स्थापित किए गए हैं, इनमें मतदान केंद्रवार मतगणना की जाएगी। इसी तरह नगर पंचायत लखनपुर एवं नगर पंचायत सीतापुर में भी मतगणना निर्धारित समय सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी।
यह भी पढ़ें

ACB arrested DEO: एसीबी ने सूरजपुर डीईओ को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

महापौर के लिए इनके बीच है सीधा मुकाबला

अंबिकपुर नगर निगम में महापौर के लिए 6 व 48 वार्ड पार्षद के लिए कुल 124 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। महापौर पद के लिए भाजपा से मंजूषा भगत व कांग्रेस डॉ. अजय तिर्की के बीच सीधा मुकाबला (Nikay Chunav Counting Result Date) है।
Nikay Chunav Counting Result Date: मतगणना: प्रत्याशियों की धडक़नें हुईं तेज, अंबिकापुर को मिलेगा नया महापौर या होगा रिपीट, कल होगा फैसला
Manjusha Bhagat
डॉ. अजय तिर्की लगातार दो बार महापौर रह चुके हैं। कांग्रेस को जहां हैट्रिक की उम्मीद है, वहीं भाजपा वापसी करने की कोशिश में है। महापौर के दोनों प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर है।
Nikay Chunav Counting Result Date: मतगणना: प्रत्याशियों की धडक़नें हुईं तेज, अंबिकापुर को मिलेगा नया महापौर या होगा रिपीट, कल होगा फैसला
Dr. Ajay Tirkey

Nikay Chunav Counting Result Date: नगर निगम की 4 राउंड में होगी मतगणना

नगर निगम अम्बिकापुर के 48 वार्डों की मतगणना (Nikay Chunav Counting Result Date) वार्डवार 3 कमरों में होगी। मतगणना कक्ष एक में 1 से 16 तक, कक्ष दो में 17 से 32 एवं कक्ष तीन में 33 से 48 तक होगी। वार्ड 1, 3, 15, 17, 18, 25, 30, 34, 38, 42, 48 का दो राउंड में, वार्ड 4, 6, 7, 8, 11, 12, 13, 14, 16, 19, 20, 21, 22, 23, 26, 27, 28, 29, 32, 33, 35, 37, 38, 44, 45 का तीन राउंड, वार्ड 2, 5, 9, 10, 24, 31, 39, 40, 41, 46, 47 का मतगणना चार राउंड में होगी। लखनपुर व सीतापुर में 15 -15 वार्ड है। इन दोनों नगर पंचायतों में एक-एक राउंड में मतगणना होगी।
यह भी पढ़ें

Road accident: एनएच पर ड्राइवर ने रोक दिया ट्रक, फिर करने लगा बैक, पीछे आ रही स्कूटी सवार महिला की कुचलकर मौत, बेटा घायल

नगर पंचायत लखनपुर में ये हैं प्रत्याशी

लखनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा से सावित्री साहू, कांग्रेस से शिखा रमेश जायसवाल व निर्दलीय अनिशा गुप्ता के बीच त्रिकोणीय मुकाबला (Nikay Chunav Counting Result Date) है। इसके अलावा 15 वार्डों के लिए कुल 32 प्रत्याशी का भाग्य ईवीएम में कैद है। इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शनिवार की सुबह 9 बजे के बाद होना शुरू हो जाएगा।

नगर पंचायत सीतापुर में ये हैं प्रत्याशी

सीतापुर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा से अमृता पैकरा, कांग्रेस से प्रेमदान कुजूर व निर्दलीय गिरधारी राम भगत चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा 15 वार्डों के लिए कुल 40 प्रत्याशियों का भी भाग्य ईवीएम में कैद है। इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला (Nikay Chunav Counting Result Date) शनिवार की सुबह 9 बजे के बाद होना शुरू हो जाएगा।

Hindi News / Ambikapur / Nikay Chunav Counting Result Date: मतगणना: प्रत्याशियों की धडक़नें हुईं तेज, अंबिकापुर को मिलेगा नया महापौर या रिपीट, कल होगा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो