scriptRoad accident: बहन की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे 2 भाइयों की सडक़ हादसे में मौत, मातम में बदलीं खुशियां | Road accident: 2 cousin brothers died in a road accident | Patrika News
अंबिकापुर

Road accident: बहन की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे 2 भाइयों की सडक़ हादसे में मौत, मातम में बदलीं खुशियां

Road accident: तेज रफ्तार बाइक साइन बोर्ड से टकराते हुए सडक़ किनारे खड़े हाइवा में घुसी, गंभीर रूप से घायल भाइयों ने अस्पताल में तोड़ा दम

अंबिकापुरApr 09, 2025 / 04:08 pm

rampravesh vishwakarma

Road accident: बहन की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे 2 भाइयों की सडक़ हादसे में मौत, मातम में बदलीं खुशियां

Road accident death

अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 युवक बहन की शादी का कार्ड बांटने राजपुर थाना क्षेत्र में आए थे। कार्ड बांटकर मंगलवार की रात बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में तेज रफ्तार बाइक सडक़ किनारे स्थित साइन बोर्ड से टकराते हुए खड़े हाइवा में घुस गई। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को कुसमी अस्पताल लाया गया, यहां एक की मौत (Road accident) हो गई, जबकि दूसरे ने रेफर किए जाने के बाद देर रात अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई थे। दोनों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुटकु निवासी संदीप नगेशिया 28 वर्ष के बहन की शादी थी। ऐसे में वह शादी कार्ड बांटने 7 अप्रैल को अपने फुफेरे भाई दीपू नगेशिया 22 वर्ष के साथ राजपुर की ओर आया था। दोनों रात में रिश्तेदार के घर ग्राम पाढ़ी में रुक गए थे। मंगलवार को दोनों कार्ड बांटते हुए रात को बाइक (Road accident) से घर लौट रहे थे।
वे रात 8.30 बजे कुसमी-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर ग्राम करकली के पास पहुंचे ही थे कि उनकी तेज रफ्तार बाइक पीडब्ल्यूडी विभाग के सूचना साइन बोर्ड से टकराते हुए सडक़ किनारे खड़े हाइवा में पीछे से जा घुसी। हादसे में सिर में चोट आने से दोनों गंभीर रूप से घायल (Road accident) हो गए।
यह भी पढ़ें

Attack on doctor: डॉक्टर की कार रुकवाकर 3 बदमाशों ने शराब के लिए मांगे पैसे, मना करने पर ईंट से फोड़ा सिर, तोड़ी कांच

एक ने कुसमी तो दूसरे ने अंबिकापुर अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने निजी वाहन से दोनों को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां इलाज शुरु होते हुए दीपू नगेशिया की मौत(Road accident) हो गई। जबकि संदीप की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया। उसे एंबुलेंस से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान देर रात 2.30 बजे संदीप ने भी दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें

Commits suicide: पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

Road accident: मातम में बदलीं शादी की खुशियां

सडक़ हादसे में ममेरे-फुफेरे भाइयों की मौत (Road accident) से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे से शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है। बुधवार को पीएम पश्चात दोनों का शव परिजनों को सौंपा गया। यहां गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

Hindi News / Ambikapur / Road accident: बहन की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे 2 भाइयों की सडक़ हादसे में मौत, मातम में बदलीं खुशियां

ट्रेंडिंग वीडियो