जानकारी के अनुसार ११ अपै्रल को कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह परिहार को मुखबिर से जानकारी मिली कि शहर के घुटरापारा नहर के पास एक व्यक्ति नशीले पदार्थ बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर संदेही को हिरासत में लेकर झोले की तलाशी ली तो २१० नग नशीले इंजेक्शन व ७०० ग्राम गांजा पाया गया, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। जब्त नशीले पदार्थों की कीमत २ लाख २४ हजार रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी विक्रम गढ़वाल पिता रूपसाय गढ़वाल उम्र 40 साल निवासी खैरबार पुराना पंचायत भवन के पास थाना अम्बिकापुर के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
२३९ नग नशीले इंजेक्शन के साथ महिला पकड़ाई
दरिमा थाना प्रभारी शशिकान्त सिन्हा को १२ अपै्रल को मुखबिर से जानकारी मिली कि एक महिला कार में नशीले इंजेक्शन रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही है। सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ ग्राम ससकालो पहुंचकर संदिग्ध महिला की कार की तलाशी ली। कार की डिक्की में २३९ नग नशीले इंजेक्शन पाए गए जिसे पुलिस ने जब्त किया है। जब्त नशीले इंजेक्शन की कीमत २ लाख २८ हजार रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी आरती सोनी पति मनोज सोनी उम्र 35 वर्ष ग्राम खैरबार हाई स्कूल के सामने हाल मुकाम ग्राम ससकालो थाना दरिमा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।