अंबिकापुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर एसडीएम की निजी कार (SDM car accident) मंगलवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि एसडीएम व कार चालक को चोटें नहीं आई हैं। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से कार को खेत से बाहर निकाला गया।
वाड्रफनगर एसडीएम नीरनिधि नंदेहा (SDM car accident) मंगलवार की सुबह समय सीमा (टीएल) की बैठक में शामिल होने अपनी निजी कार क्रमांक सीजी 04 पीई-6252 से बलरामपुर जा रहे थे। कार उनका ड्राइवर चला रहा था।
Accidental car वे रामानुजगंज होते हुए बलरामपुर पहुंचने ही वाले थे कि रास्ते में कार नेशनल हाइवे (SDM car accident) को छोड़ खेत में उतर गई। कार की स्पीड उतनी अधिक नहीं थी, इस वजह से वह खेत के मेड़ से होते हुए गड्ढे के पास रुक गई।
हादसे में कार में सवार एसडीएम व चालक सुरक्षित हैं। उन्हें चोटें नहीं आई हैं। सूचना (SDM car accident) मिलते ही बलरामपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार को खींचकर बाहर निकाला। इधर एसडीएम दूसरे वाहन से बलरामपुर पहुंचे और मीटिंग में शामिल हुए।
Hindi News / Ambikapur / SDM car accident: Video: एनएच पर एसडीएम की कार दुर्घटनाग्रस्त, मीटिंग में जाते समय सडक़ छोड़ खेत में उतरी