बीएड सहायक शिक्षकों की नियुक्ति वर्ष 2023 में हुई थी। कुछ माह तक ड्यूटी करने के बाद इनका मामला कोर्ट में चला गया था। यहां बीएड सहायक शिक्षकों को अपात्र घोषित (Teacher’s rally) कर दिया गया है। इससे कई शिक्षकों की नौकरी खत्म हो गई है। वहीं अपात्र घोषित किए गए शिक्षकों ने शनिवार को मांगों की पूरी कराने के उद्देश्य से पैदल यात्रा निकाली।
शिक्षकों का कहना है कि कई लोग शहर के बाहर नौकरी कर रहे थे। अचानक घरवालों व अन्य लोगों को पता चलेगा कि इसकी नौकरी चली गई है तो हमारा सामाजिक सम्मान भी घटेगा। उनका कहना था कि सरकार हमारी परेशानी को जरूर समझेगी।
Teacher’s rally: रायपुर के लिए हुए रवाना
बीएड सहायक शिक्षकों ने शहर के पीजी कॉलेज मैदान से पैदल मार्च (Teacher’s rally) किया। वे शहर के मुख्य मार्ग पर नारेबाजी करते हुए महामाया मंदिर पहुंचे। यहां पूजा करने के बाद सभी रायपुर के लिए रवाना हो गए।