scriptTransporter beaten case: थार सवार ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमले का एक आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर से पुलिस ने दबोचा | Transporter beaten case: One accused arrested from Bilaspur | Patrika News
अंबिकापुर

Transporter beaten case: थार सवार ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमले का एक आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर से पुलिस ने दबोचा

Transporter beaten case: रायपुर भागने की तैयारी में था आरोपी, ट्रांसपोर्टर संजय सिंह के सिर पर कड़े से किया था हमला, वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की हुई थी पहचान

अंबिकापुरApr 02, 2025 / 07:54 pm

rampravesh vishwakarma

Transporter beaten case: थार सवार ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमले का एक आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर से पुलिस ने दबोचा

Accused Anurag Rajwade arrested

अंबिकापुर. सडक़ दुर्घटना के बाद ट्रांसपोर्टर संजय सिंह (Transporter beaten case) के ऊपर किए गए जानलेवा हमले में शामिल एक आरोपी को गांधीनगर पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। वह रायपुर भागने की तैयारी में था। वहीं मुख्य आरोपी व उसका डॉक्टर भाई समेत अन्य अभी भी फरार हैं। इनकी पुलिस सरगर्मी के से तलाश कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
सूरजपुर निवासी ट्रांसपोर्टर संजय सिंह (Transporter beaten case) 28 मार्च की रात करीब 10 बजे थार वाहन से रामानुजगंज चौक की ओर जा रहा था। रास्ते में शिवधारी कॉलोनी स्थित रिंग रोड में थार की टक्कर एक कार से हो गई थी। कार में डॉक्टर वसीम फिरोज अपने भाई वसीम कुरैशी उर्फ मोनू सहित अन्य लोग सवार थे।
Transporter beaten case: थार सवार ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमले का एक आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर से पुलिस ने दबोचा
Transporter beaten
टक्कर के बाद थार चालक संजय सिंह वाहन से नीचे उतरा ही था कि कार सवार डॉ. वसीम फिरोज, वसीम कुरैशी उर्फ मोनू सहित अन्य गाली-गलौज करते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट (Transporter beaten case) करने लगे। इस दौरान उन्होंने संजय सिंह का सिर विद्युत खंभे से कई बार टकरा दिया। इससे वह लहूलूहान हो गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना के बाद मौके पर पहुचीं पुलिस ने लोगों के चंगुल से छुड़ाकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं ट्रांसपोर्टर ने अगले दिन मामले (Transporter beaten case) की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी।
पुलिस आरोपी डॉ. वसीम फिरोज, वसीम कुरैशी उर्फ मोनू कुरैशी, अनुराग राजवाड़े एवं आयुष दास के खिलाफ धारा धारा 296, 351(3), 115(2), 3(5), 109(1) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।
यह भी पढ़ें

Elephant killed woman: हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला, महुआ बीन रहे पति समेत अन्य ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान

चौथे दिन एक आरोपी गिरफ्तार

टांसपोर्टर से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इससे लोगों में आक्रोश है। हिन्दू संगठनों द्वारा भी विरोध जारी है। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी (Transporter beaten case) की मांग की जा रही है।
Transporter beaten case: थार सवार ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमले का एक आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर से पुलिस ने दबोचा
Accused Anurag Rajwade
इसी बीच घटना के चौथे दिन पुलिस ने मारपीट में शामिल शिवधारी कॉलोनी निवासी एक आरोपी अनुराग राजवाड़े को गिरफ्तार किया है। वह बिलासपुर मार्ग से रायपुर भागने की तैयारी में था। पुलिस ने उसे बिलासपुर से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

Protest against Tehsildar: तहसीलदार को हटाने ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, रिश्वत लेते पकड़ाया था बाबू, विधायक भी कलेक्टर को लिख चुकी हैं पत्र

Transporter beaten case: ये आरोपी अब भी फरार

मामले (Transporter beaten case) का मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी उर्फ मोनू, उसका भाई डॉ. वसीम फिरोज व दोनों को भागने में मदद करने वाला ब्रह्मरोड निवासी नौशाद शमशाद मलिक अभी भी फरार हैं।
Transporter beaten case: थार सवार ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमले का एक आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर से पुलिस ने दबोचा
Accused captured in CCTV
नौशाद शमशाद ने दोनों भाइयों को अपनी कार उपलब्ध कराई थी। उक्त कार से दोनों आरोपी अपनी बहन के घर बिलासपुर चले गए थे। वहां से भी वे फरार हो गए हैं।

Hindi News / Ambikapur / Transporter beaten case: थार सवार ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमले का एक आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर से पुलिस ने दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो