scriptAmroha News: अमरोहा में युवकों के दो गुटों में मारपीट, बेल्ट से किया हमला, दौड़ा-दौड़ाकर मारा | Fighting between two groups of youth in Amroha | Patrika News
अमरोहा

Amroha News: अमरोहा में युवकों के दो गुटों में मारपीट, बेल्ट से किया हमला, दौड़ा-दौड़ाकर मारा

Amroha News Today: यूपी के अमरोहा में शनिवार सुबह चौपला चौकी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के युवकों ने एक-दूसरे पर बेल्ट से हमला किया और दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट की।

अमरोहाFeb 16, 2025 / 10:43 am

Mohd Danish

Fighting between two groups of youth in Amroha

Amroha News: अमरोहा में युवकों के दो गुटों में मारपीट..

Amroha News In Hindi: अमरोहा जिले के थाना गजरौला निवासी छात्रा और उसके पिता ने परेशान कर रहे युवक को बुलाकर पिटवाया। इस दौरान युवकों के दो गुटों में जमकर लात घूंसे, बेल्ट चलीं। एक युवक को जमीन पर गिरा गिरा कर पीटा। वह घायल हो गया। मौके पर जब पुलिसकर्मी पहुंचे तब तक आरोपी भाग गए थे। घायल युवक ने पुलिस को मामले में तहरीर दी है।

प्रेम प्रसंग का है मामला

इस घटना में CO ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस के मुताबिक हसनपुर क्षेत्र निवासी एक छात्र का किसी छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी छात्रा का बछरायूं थाना क्षेत्र के युवक के साथ भी प्रेम प्रसंग हो गया। उधर उसके हसनपुर क्षेत्र निवासी प्रेमी ने छात्रा के पिता से शिकायत कर दी। जिस पर छात्रा और उसके पिता ने शनिवार सुबह फोन कर बछरायूं थाना क्षेत्र निवासी युवक को नगर में बुला लिया।
यह भी पढ़ें

अचानक बदलेगा यूपी के मौसम का मिजाज, जानिए कब होगी बारिश

20 के खिलाफ रिपेार्ट दर्ज

यहां पर पहले से ही 10-15 युवक तैयार खड़े थे। यहां पर युवकों के गुटों में जमकर मारपीट हुई। लात घूंसे के साथ ही बेल्ट भी चलीं। युवकों के गुटों में हो रही मारपीट से आस पास अफरा तफरी मची थी। इस दौरान किसी ने घटना की वीडियो बना लिया। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि 20 के खिलाफ रिपेार्ट दर्ज की गई है।

Hindi News / Amroha / Amroha News: अमरोहा में युवकों के दो गुटों में मारपीट, बेल्ट से किया हमला, दौड़ा-दौड़ाकर मारा

ट्रेंडिंग वीडियो