अमरोहा में कलाकार ने बनाई शानदार पेंटिंग, कहा- काश! मेरा ये सपना सच हो जाता
IND vs NZ Champions Trophy Final Match: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अमरोहा के एक चित्रकार ने दिवार पर एक शानदार तस्वीर बनाई है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा को कप उठाते हुए देखना मेरा सपना है।
IND vs NZ ICC Champions Trophy Final 2025: भारत बनाम न्यूजीलैंड के फाइनल मैच को लेकर पुरे देश और उत्तर प्रदेश में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में अमरोहा के एक चित्रकार ने जुहैब खान अमरोहवी ने रोहित शर्मा की तस्वीर बनाएं हैं। तस्वीर में रोहित शर्मा कप उठाते हुए नजर आ रहे हैं।
चित्रकार ने जुहैब खान अमरोहवी ने बताया कि मैं दिवार पर पेंटिंग बनाता हूं। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर रोहित शर्मा की चैंपियंस ट्रॉफी का कप उठाते हुए 6 फीट लंबा दिवार पर तस्वीर बनाया हूं। रोहित शर्मा को कप उठाते हुए देखन मेरा सपना है।
उत्तर प्रदेश में उत्त्साह
चैंपियंस ट्रॉफी के भारत बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले को लेकर पुरे उत्तर प्रदेश में उत्त्साह का माहौल है। वाराणसी में क्रिकेट प्रेमियों ने भगवान से भारत की जीत की प्रार्थना की और दुग्धाभिषेक तो वहीं कानपुर में भारत की जीत के लिए हवन-पूजन किया गया।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज भारतीय समयानुसार 2 बजे से शुरु होगा। भारत ऑस्ट्रेलिया को सेमीफइनल में हराकर फाइनल में पंहुचा है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड भारत के सामने है। ये देखना दिलचस्प होगा कि कप कौन उठाता है।
Hindi News / Amroha / अमरोहा में कलाकार ने बनाई शानदार पेंटिंग, कहा- काश! मेरा ये सपना सच हो जाता