scriptAmroha News: अमरोहा में देह व्यापार का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस में चल रहा था गंदा-काम, वाट्सएप पर ग्राहकों से सौदेबाजी | Prostitution busted in Amroha Bargaining with customers on WhatsApp | Patrika News
अमरोहा

Amroha News: अमरोहा में देह व्यापार का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस में चल रहा था गंदा-काम, वाट्सएप पर ग्राहकों से सौदेबाजी

Amroha News: यूपी के अमरोहा में देह व्यापार के धंधे की ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद खलबली मची है। ऑडियो क्लिप में लड़कियों से लेकर सौदेबाजी तक की बात सामने आ रही है।

अमरोहाJan 25, 2025 / 04:38 pm

Mohd Danish

Prostitution busted in Amroha Bargaining with customers on WhatsApp

Amroha News: अमरोहा में देह व्यापार का भंडाफोड़..

Amroha News Today: अमरोहा जिले में एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस चौकी के पास एक गेस्ट हाउस में पिछले कुछ दिनों से सेक्स रैकेट चल रहा था और पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी। लेकिन, अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दो घंटे के लिए एक हजार कीमत तय

अमरोहा जिले के थाना देहात क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास एक गेस्ट हाउस में ऑन कॉल युवतियों की सौदेबाजी की जा रही है। दिल्ली और एनसीआर से ऑनडिमांड युवतियां यहां लाई जा रही हैं। जिस्मफरोशी के इस धंधे में दो घंटे के लिए एक हजार की कीमत तय की गई है। सौदेबाजी की दो ऑडियो क्लिप वायरल हुई हैं। लड़कियों के रेट फोन पर ही तय होते थे। इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होते ही पुलिस ने मामले से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया।

आडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल

वाट्सएप पर कस्टमर को युवतियों की फोटो भेज कर उनसे पैसे तय किए जा रहे हैं। शुक्रवार को इस संबंध में दलाल और कस्टमर की बातचीत की दो आडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। जिनमें दोनों के बीच दो घंटे के लिए रेट तय हुए हैं। दलाल ने एक हजार रुपये कीमत बताई है।
यह भी पढ़ें

पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़, 4 बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक आरोपी फरार

मामले में जुटी पुलिस

देह व्यापार के इस धंधे से पुलिस पूरी तरह से अंजान है। बताया जा रहा है कि दिनभर गेस्ट हाउस के आसपास युवकों का जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में जानकारी नहीं है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Amroha / Amroha News: अमरोहा में देह व्यापार का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस में चल रहा था गंदा-काम, वाट्सएप पर ग्राहकों से सौदेबाजी

ट्रेंडिंग वीडियो