परिवारिक विवाद के बाद घर से निकली भावना
सूत्रों के मुताबिक, रविवार रात भावना का परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद से आहत होकर वह घर से निकल गई। भावना गांव अहरौला तेजवन के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंची और चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शव मिलने के बाद इलाके में फैली सनसनी
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने भावना की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शव की कराई शिनाख्त
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान भावना के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में पसरा मातम, पुलिस कर रही जांच
भावना की मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोग बेहाल हो गए। पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।