गंदे पानी के सेवन से बीमारी का भी बना रहता है खतरा
ग्रामीण जय सिंह बैगा ने बताया कि पेयजल की समस्या ऐसी है कि मजबूरी में नाले का गंदा पानी पीना पड़ रहा है। ग्रामीण लखन सिंह मरावी ने बताया कि गर्मी का मौसम बढऩे के साथ ही पेयजल की समस्या बढऩे लगती है और लोगों को पर्याप्त पानी भी नहीं मिल पाता है। राम बाई ने बताया कि गंदे पानी के सेवन से परिवार के सदस्य बीमार भी हो जाते हैं लेकिन कोई और विकल्प उनके पास नहीं है जिसके कारण प्यास बुझाने के लिए इस पानी को भी पीना पड़ता है। ग्रामीण मैकू सिंह बैगा ने बताया कि गर्मी के आते ही हैंडपंप सूख जाता है और पानी की जो टंकी है वह भी किसी काम की साबित नहीं हो रही है जिसके कारण उन्हें पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नल जल योजना स्वीकृत हुई थी लेकिन पेयजल का स्रोत नहीं मिला है जिसके कारण कार्य भी प्रारंभ नहीं किया गया। दो बोरवेल भी असफल रहे। दूसरी पंचायत से नलजल योजना के अंतर्गत पेयजल की सप्लाई की योजना बनाई गई है।
दीपक साहू, एसडीओ, पीएचई