scriptहोली पर मां नर्मदा को भांग से बने हलुआ, भजिया व शरबत का लगाया जाएगा भोग | Patrika News
अनूपपुर

होली पर मां नर्मदा को भांग से बने हलुआ, भजिया व शरबत का लगाया जाएगा भोग

मां नर्मदा को रंग-गुलाल अर्पित करने के बाद अमरकंटक में खेली जाती है होली, मंदिर परिसर में फाग गायन के साथ मनाई जाएगी होली

अनूपपुरMar 13, 2025 / 12:10 pm

Sandeep Tiwari

पवित्र नगरी अमरकंटक में होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां नर्मदा मंदिर परिसर में होली का त्योहार मनाया जाता है। इस वर्ष भी परंपरानुसार ही होली मनाई जाएगी। सबसे पहले मां नर्मदा को रंग-गुलाल चढ़ाया जाएगा। इसके बाद मां नर्मदा को भांग से बने हुए पकवान का भोग लगाया जाएगा। मंदिर परिसर में ही सभी नगरवासी होली खेलते हुए एक दूसरे को पर्व की बधाई देंगे। होली के पर्व पर समस्त नगरवासी एकत्रित होते हैं। माता को रंग चढ़ाने के बाद यहां पर समस्त नगरवासी फाग गाते हुए एक दूसरे को रंग लगाकर होली पर्व की शुरुआत करते हैं। फिर नगर में होली खेलने के लिए निकलते हैं। मां नर्मदा मंदिर के पुजारी पंडित धनेश द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष भी अमरकंटक में होली का पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुसार मनाया जाएगा। जहां मां नर्मदा को रंग गुलाल अर्पित करने के बाद नगर वासी होली खेलेंगे। मां के आशीर्वाद के साथ होली का त्योहार प्रारंभ किया जाएगा। अमरकंटक में नर्मदा मंदिर में मां नर्मदा को होली के दिन भांग से बना हुआ हलवा, भांग से बनी भजिया और भांग से निर्मित शरबत का भोग लगाया जाएगा। इसके बाद सभी नगर वासियों और नर्मदा मंदिर के श्रद्धालुओं को भी यही प्रसाद वितरित किया जाएगा।

होली खेलने दूर-दूर से पहुंचते हैं श्रद्धालु

मां नर्मदा की उद्गम स्थली अमरकंटक में होली खेलने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। बीते वर्ष भी यहां दूर-दूर से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे जिन्होंने मां नर्मदा मंदिर परिसर में पहुंचकर यहां के होली पर्व का आनंद लिया था। इस बार भी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। उसी हिसाब से मंदिर में तैयारी की जा रही है।

Hindi News / Anuppur / होली पर मां नर्मदा को भांग से बने हलुआ, भजिया व शरबत का लगाया जाएगा भोग

ट्रेंडिंग वीडियो