एमपी की पहचान और मजबूत होगी
पीएम ने कहा, देश को इतना कुछ देने वाले अशोकनगर व आनंदपुर धाम जैसे क्षेत्र का विकास भी हमारी जिम्मेदारी है। इस क्षेत्र को कला, संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य का वरदान है। यहां विकास व विरासत की असीम संभावनाएं हैं। राम वन गमन पथ का अहम हिस्सा मप्र से गुजरेगा। एमपी पहले से अजब-गजब है, इनसे उसकी पहचान और मजबूत होगी। ये भी पढ़ें: 12 गांवों का सर्वे पूरा, अब बनेगा नेशनल हाइवे इंडिया पश्चिमी रिंग रोड, NH-52 से जुड़ेगा, काम शुरू ये भी पढ़ें: तीन चक्रवातीय घेरे एक साथ एक्टिव, 42 जिलों में तेज हवाओं, बारिश ओलों से बुझेगी गर्मी की आग