15 साल से गांव में बंद था विवाद समारोह
मामला बहादुरपुर तहसील के मथाना गांव का है। जहां पर पिछले करीब 15 साल से विवाह कार्यक्रम बंद थे और ग्रामीण अपने बेटे-बेटियों के विवाह का कार्यक्रम दूसरे गांवों, गांव से दूर खेतों व शहरी क्षेत्र में जाकर करते थे। यादव समाज ने इस कुप्रथा को खत्म करने का अभियान शुरु किया और इन कुरीतियों को खत्म करने समाज के कई लोगों को पंच परमेश्वर बनाया। इससे पंच परमेश्वर रविवार को मथाना गांव पहुंचे, जहां सभी ग्रामीणों की मौजूदगी में यज्ञ-अनुष्ठान, गौमाता पूजन, कन्या पूजन व भोज का आयोजन कर सामाजिक बदलाव की नींव रखते हुए गांव में मांगलिक कार्य करने की शुरुआत की। इससे गांव में 30 अप्रेल को शादी होगी, इस दौरान गांव में बारात आएगी।
यह भी पढ़े –
MP TGC 2025: प्रदेश में 20000 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, 75000 लोगों को मिलेगा रोजगार यह है पूरी कहानी
यादव महासभा के जिलाध्यक्ष केपी यादव ने बताया कि 20 साल पहले इस गांव में कुछ लोगों में आपस में लड़ाई हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था और लड़ाई के दो माह बाद गुना में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। तब से ग्रामीणों ने कुप्रथा के चलते गांव में विवाह कार्यक्रम बंद कर दिए थे, हालांकि कुछ समय बाद फिर विवाह शुरू हुए लेकिन 15 साल से पूरी तरह से गांव में विवाह कार्यक्रम बंद थे। यादव महासभा जिलाध्यक्ष का कहना है कि अब इस कुप्रथा को खत्म करने का निर्णय हुआ तो गांव में पहला विवाह 30 अप्रैल को होगी। इस विवाह कार्यक्रम का खर्चा ग्रामीण मिलकर उठा रहे हैं।