गर्भवती पत्नी की हत्या करने ससुराल पहुंचा दामाद, 12 वर्षीय साले को मार डाला, सास-ससुर पर भी किये जानलेवा वार
mp news : पत्नी की हत्या के इरादे से ससुराल पहुंचे पति को जब वहां उसकी पत्नी नहीं मिली तो उसने घर में मिलने वाले हर एक शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि सास-ससुर गंभीर घायल हैं।
mp news :मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के अंतर्गत स्थित चंदेरी में पति से कहासुनी के बाद मायके में रह रही गर्भवती पत्नी की हत्या के इरादे से अचानक उसके घर पहुंचे पति ने ससुराल में खून की होली खेल डाली है। बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या के इरादे से ससुराल पहुंचे पति को जब वहां उसकी पत्नी नहीं मिली तो उसने घर में मिलने वाले हर एक शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया। फिर भले ही उसके सामने बच्चा आया या महिला उसने सभी पर चाकू के जानलेवा वार करने शुरु कर दिए। आरोपी युवक ने अपने महज 12 वर्षीय साले पर भी चाकू के कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि उसकी बुआ सास और चाचा ससुर गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ये सनसनीखेज घटना शहर के वार्ड नंबर एक की है। आरोपी द्वारा चाकू से हमला किए जाने के बाद ससुराल में चीख पुकार मच गई, जिसे सुनकर घर के अन्य सदस्यों के साथ साथ आसपास रहने वालों ने युवक को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद हमलावर युवक की जमकर पिटाई भी की गई। इस पिटाई के चलते वो भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। इधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया, जबकि गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। फिलहाल, आरोपी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस क अनुसार, वार्ड नंबर एक में रहने वाले राकेश रैकवार की बेटी सोनम की ससुराल बहादुरपुर थाना इलाके के इकोदिया गांव में है। पति आनंद रैकवार शराब का आदी है और नशे में धुत होकर वो आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। पति की मारपीट से बचने के लिए पीड़िता अपने पिता के घर आकर रहने लगी। खास बात ये है कि उसे 8 माह का गर्भ है। मंगलवार रात आनंद ससुराल में पहुंचा। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी वो शराब के नशे में था। यहा उसने घर के बाहर से ही पत्नी को आवाज लगानी शुरु कर दी। जब पत्नी बाहर नहीं आई तो वो हाथ में धारदार हथियार लेकर घर अंदर घुस गया। इसके बाद अंदर से चीख पुकार की आवाजें आने लगीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब आसपास के लोगों ने आवाजें सुनकर घर के भीतर पहुंचकर देखा तो आनंद घर में मौजूद लोगों पर चाकू के ताबड़तोड़ हमले कर रहा था। इसके बाद परिवार के अन्य लोगों समेत आसपास से उनके घर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ा। आरोपी आनंद के इतने क्रूर रवैय्ये से आग बबूला हुई भीड़ ने भी उसकी जमकर पिटाई कर दी।
वहीं, सोनम की मां द्वारा पुलिस को दिए बयान के अनुसार, नशे में धुत पति की आवाज सुनकर पत्नी सोनम डर के मारे घर के अंदुरूनी कमरे में जा छिपी थी। इधर, आनंद चीख-पुकार करता घर के भीतर ही घुस आया और उसकी मां से झगड़ने लगा। दामाद को आपे से बहार होता देख उसे समझाने की नीयत से सोनम की मां प्रभा ने पास में रहने वाली सोनम की बुआ कलावती को आवाज लगाकर बुला लिया। लेकिन, आरोपी ने कलावती की एक न सुनी और बहस करते करते अचानक धारदार हथियार से कलावती पर एक के बाद एक पांच वार कर दिए। मौके पर चीख पुकार मच गई, मम्मी पर हमले की बात सुनकर कलावती का 12 साल का बेटा अरविंद जैसे ही मौके पर पहुंचा तो आरोपी आनंद ने उसके सीने पर चाकू से वार कर दिया, जिससे बच्चा मौके पर ही बेदम गिर पड़ा।
शहर में फैली सनसनी
इसी दौरान मौके पर पहुंचे सोनम के भाई रामस्वरूप को भी आनंद ने एक के बाद एक कई वार किए। इस दौरान मौके पर इलाके के लोग इकट्ठे हो गए। भीड़ ने आनंद को दबोच लिया और पिटाई लगा दी। आरोपी को पकड़कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद जहां एक तरफ इलाके में मातम छा गया है तो वहीं दूसरी तरफ पूरे शहर में सनसनी फैल गई है।
हमले में जान गवाने वाले मासूम अरविंद का पोस्टमार्टम चंदेरी के सिविल अस्पताल में किया गया, जबकि उसकी घायल मां कलावती, रामस्वरूप और आरोपी आनंद को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि यहां तीनों घायलों की स्थित भी नंजुक है। तनाव की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए जिला अस्पताल में भारी पुलिबल तैनात किया गया है। चंदेरी एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा भी स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं।
शहर में चल रही चर्चाएं
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि आनंद पहले ही ससुराल आकर सोनम से मारपीट कर चुका था। इस बार वह सोनम की हत्या के इरादे से ही आया था। इसलिए पहले से चाकू साथ लाया। सोनम के पेट में आठवें माह का गर्भ है। आनंद ने सोनम की बुआ के पेट ही पेट में चाकू से वार किए हैं। यदि यह हमला सोनम पर हुआ होता तो उसके बच्चे सहित उसकी जान चली जाती। किंतु इस दुनिया में जिसको आना है, उसे आने से कोई नहीं रोक सकता। चंदेरी में इस तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
डेढ़ साल पहले ही दोनों ने की थी लव मैरिज
परिजन का कहना है कि आनंद और सोनम ने प्रेम विवाह किया था। विवाह को अभी सिर्फ डेढ़ साल ही हुआ है। सोनम पति की मारपीट से तंग आकर मायके में पिछले तीन माह से रह रही थी। माता-पिता का सोचना था कि प्रसव के समय उसकी देखभाल अच्छी तरह हो जाए, ऐसे में बेटी को वापस घर भेजने का नहीं सोच रहे थे। लेकिन, घर में चिराग आता, इससे पहले ही आरोपी ने पूरा परिवार उजाड़ दिया।
Hindi News / Ashoknagar / गर्भवती पत्नी की हत्या करने ससुराल पहुंचा दामाद, 12 वर्षीय साले को मार डाला, सास-ससुर पर भी किये जानलेवा वार