खराब शुरुआत से उबरा भारत
इंग्लैंड से मिले 249 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वनडे में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी 5.2 ओवर तक पवेलियन लौट गई। यशस्वी जायसवाल जहां 15 रन बनाकर विकेट के पीछे लपके गए, वहीं कप्तान रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर आउट हुए।
शुभमन, श्रेयस और अक्षर के अर्द्धशतक
भारत को खराब शुरुआत से उबारने का जिम्मा शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने उठाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 64 गेंद में 94 रन की साझेदारी कर भारत को संकट से उबारा। श्रेयस 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 36 गेंद में 9 चौके और 2 छक्के संग अर्द्धशतक (59 रन) ठोका। इसके बाद शुभमन गिल ने अक्षर पटेल संग पारी को आगे बढ़ाया और चौथे विकेट के लिए 107 गेंद में 108 रन की पार्टनरशिप की। दोनों की साझेदारी 33.4 ओवर में टूटी, जब अक्षर को इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद ने बोल्ड कर दिया। अक्षर पटेल 47 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के संग अर्द्धशतक (52 रन) ठोक पवेलियन लौटे। हालाकि अक्षर के बाद बल्लेबाजी के लिए आए केएल राहुल कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 2 रन बनाकर चलते बने। वहीं, 36.2वें ओवर में शुभमन गिल भी चलते बने। गिल जिस समय आउट हुए उस वक्त भारत की जीत सुनिश्चित दिखाई पड़ने लगी थी। शुभमन गिल ने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए 96 गेंद में 14 चौके संग 87 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने पारी को आगे बढ़ाते हुए भारत को 38.4वें ओवर में ही जीत दिला दी। हार्दिक पंड्या 9 रन और रवींद्र जडेजा 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।
बेथेल और बटलर के अर्द्धशतक हुए बेकार
इससे पहले फिल साल्ट और बेन डकेट ने बतौर ओपनर इंग्लैंड की टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 75 रन की साझेदारी की। लेकिन फिल साल्ट के आउट होते ही पलटवार करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी। फिल साल्ट जहां 26 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के संग 43 रन बनाकर आउट हुए, वहीं 9.3वें ओवर में बेन डकेट भी चलते बने। बेन डकेट ने 29 गेंद का सामना किया और 6 चौके संग 32 रन बनाए। ऐसे में जोस बटलर और जैकब बेथेल ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए अपनी टीम को मजबूती प्रदान की। बेथेल 64 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के संग 51 रन बनाकर आउट हुए, वहीं जोस बटलर 67 गेंद में 4 चौके संग 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जोफ्रा आर्चर ( नाबाद 21 रन) ही कुछ हद तक भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर सके और पूरी टीम 47.4 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
भारत की जीत में हर्षित और जडेजा चमके
भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ भले ही महंगे साबित हुए हो, लेकिन उन्होंने पलटवार करते हुए 3 विकेट झटकने में कामयाब रहे। हर्षित राणा ने 7 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिसमें एक मैडन ओवर भी शामिल है। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसमें एक मैडन ओवर भी शामिल है। भारत के मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट चटकाए। वहीं, इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि जोफ्रा आर्चर और जैकब बेथेल ने 1-1 विकेट झटके।