scriptVegetables Price Hike : आलू-कद्दू को छोड़कर बाकी सब्जियां महंगी, गिलकी-शिमला मिर्च 120 रुपए किलो | Vegetables Price Hike Vegetables become expensive due to rain, know rate | Patrika News
अशोकनगर

Vegetables Price Hike : आलू-कद्दू को छोड़कर बाकी सब्जियां महंगी, गिलकी-शिमला मिर्च 120 रुपए किलो

Vegetables Price Hike : बारिश की शुरुआत के साथ ही शहर में सब्जी महंगी हो गई है, जो 10 दिन में ही दो से ढ़ाई गुना तक कीमत पहुंच गई है। इससे स्थिति यह है कि अब सिर्फ आलू व कद्दू ही सस्ते हैं और अन्य कोई भी सब्जी अब 60 से 80 रुपए किलो कीमत से कम नहीं मिल रही है।

अशोकनगरJul 05, 2025 / 09:31 am

Avantika Pandey

Vegetables Price Hike

Vegetables Price Hike in monsoon (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)

Vegetables Price Hike :बारिश की शुरुआत के साथ ही शहर में सब्जी महंगी हो गई है, जो 10 दिन में ही दो से ढ़ाई गुना तक कीमत पहुंच गई है। इससे स्थिति यह है कि अब सिर्फ आलू व कद्दू ही सस्ते हैं और अन्य कोई भी सब्जी अब 60 से 80 रुपए किलो कीमत से कम नहीं मिल रही है। अचानक बढ़ी सब्जियों की कीमतें एमपी में आमजन की परेशानी बन गई हैं। जो टमाटर 10 दिन पहले तक 30 रुपए किलो बिक रहा था, अब 80 रुपए किलो कीमत पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़े- 3-4-5-6 जुलाई एमपी में ‘तूफानी’ बारिश का अलर्ट, बाढ़ का भी खतरा

रेट बढक़र सीधे हो गए दोगुना

vegetables rate high today
vegetables rate high today (फोटो सोर्स : पत्रिका)
भिंडी, लॉकी, पालक, करेला, गोभी और पालक की रेट बढक़र सीधे ही दोगुना हो गई है। वहीं बाजार में गिलकी, शिमला मिर्च और बरवटी 120 रुपए किलो बिक रही है। कहू की रेट भी तीन गुना बढ़ गई लेकिन यह अभी आमजन की पहुंच में है। हालांकि आलू व प्याज की कीमतों में पिछले 10 दिनों में कोई अंतर नहीं आया है।

महंगी सब्जियों से ही काम चलाना होगा

सब्जी दुकानदारों के मुताबिक जिले में सब्जियां(Vegetables Price Hike) बची नहीं है, बाहर से जिले में आ रही है। बारिश की वजह से बाहर से भी कम ही मिल पा रही हैं, इससे कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि सब्जी दुकानदारों का कहना है कि डेढ़-दो महीने बाद जिले में स्थानीय स्तर से हरी सब्जियों की आवक बढ़ जाएगी, इससे कीमतें घटने का अनुमान है, लेकिन स्थानीय सब्जियों की आवक होने तक लोगों को महंगी सब्जियों से ही काम चलाना होगा।

Hindi News / Ashoknagar / Vegetables Price Hike : आलू-कद्दू को छोड़कर बाकी सब्जियां महंगी, गिलकी-शिमला मिर्च 120 रुपए किलो

ट्रेंडिंग वीडियो