scriptBudh Margi: 4  जनवरी तक इन 7 राशियों की लगी लॉटरी, बुध के आशीर्वाद से इन पेशेवर और व्यापारियों की होगी उन्नति | Budh Margi Vrishchik Rashi Mercury Transition 7 zodiac lucky till 4 January these professionals businessmen will prosper effect on weather financial gains | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Budh Margi: 4  जनवरी तक इन 7 राशियों की लगी लॉटरी, बुध के आशीर्वाद से इन पेशेवर और व्यापारियों की होगी उन्नति

Budh Margi Vrishchik: 16 दिसंबर की देर रात यानी 17 दिसंबर 2024 को हुआ बुध गोचर कई राशि के लोगों की किस्मत का ताला खोलने वाला है। इसके कारण अगले 4 जनवरी तक इन 7 राशियों को भाग्य का साथ मिलने वाला है। एस्ट्रोलॉजर और पॉमिस्ट अजहर हाशमी से जानिए कौन हैं वो लकी राशियां

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 12:38 pm

Pravin Pandey

Budh Margi Vrishchik Rashi

Budh Margi Vrishchik Rashi: बुध मार्गी होने का मौसम समेत इन चीजों पर पड़ेगा बड़ा असर

Budh Margi Vrishchik: एस्ट्रोलॉजर और पॉमिस्ट हाशमी के अनुसार कोई भी ग्रह जब मार्गी से वक्री या वक्री से मार्गी होता है तो समस्त सृष्टि पर असाधारण प्रभाव डालता है। बुध ग्रह सूर्य के अत्यधिक निकट होता है, इसलिए कम समय में ही तीव्र प्रभाव डालता है।

संबंधित खबरें

अभी 17 दिसंबर को ग्रहों के राजकुमार बुध मार्गी हुए हैं। इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा, यहां मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, धनु, मकर, मीन आदि राशियों के बारे में जानते हैं, जिनकी किस्मत का ताला खुलने वाला है। साथ ही जानते हैं किसे क्या लाभ होने वाला है।



वृश्चिक राशि को आर्थिक लाभ

पॉमिस्ट हाशमी के अनुसार वृश्चिक राशि मंगल ग्रह की राशि है और जलीय राशि है। बुध और मंगल मित्र नहीं है। अत: मार्गी बुध से वृश्चिक राशि को आर्थिक लाभ तो होगा परंतु त्वचा संबंधी रोग (स्किन डिजीज) हो सकता है। अत: सावधानी रखें।

इन पेशेवरों को विशेष लाभ

पॉमिस्ट हाशमी के अनुसार बुध ग्रह बुद्धि-विवेक का कारक है, अत: बुद्धिजीवियों (लेखकों, पत्रकारों, संपादकों, न्यायाधीशों, वकीलों, प्राध्यापकों यानी शिक्षकों) के लिए अच्छा है। साथ ही मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सरकार के लिए शुभ है।

बुध ग्रह का बड़ा प्रभाव

भोपाल के एस्ट्रोलॉजर और पॉमिस्ट अजहर हाशमी के अनुसार सौरमंडल का ग्रह बुध (मर्करी) 17 दिसंबर से वृश्चिक राशि में उल्टी चाल छोड़कर मार्गी (डायरेक्ट) यानी सीधी चाल से विभिन्न व्यक्तियों की राशियों/ प्रदेशों/ देश-दुनिया को ज्योतिषीय संदर्भ में बहुत तेजी से दिनांक 04 जनवरी 2025 तक प्रभावित करेगा। वक्री के बाद मार्गी हुए बुध ग्रह का प्रभाव व्यापक होता है।



इन वस्तुओं का कारोबार लाभदायक


बुध ग्रह का हरे रंग, मूंग और मूंग की दाल, हरी सब्जियां और फल, हरे रंग के वस्त्र, हरियाली, पन्ना (एमराल्ड) रत्न, मटर, पालक, मैथी, भिंडी, मिश्रित धातु, धनिया, पिस्ता पर स्वामित्व होता है। अत: 04 जनवरी 2025 तक इनसे संबंधित वस्तुओं के व्यापार में लाभदायक स्थिति रहेगी।
ये भी पढ़ेंः

Aaj Ka Rashifal 19 December: वृषभ, वृश्चिक राशियों की लाइफ में आएगी समृद्धि, आज का राशिफल में बाकी भी जानें अपना भविष्य

इन राशियों को यह लाभ

कुल मिलाकर देखें तो आने वाले कुछ दिन मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, धनु, मकर, मीन राशियों के लिए श्रेष्ठतम हैं। वहीं
मिथुन, वृश्चिक, कुंभ के लिए यह समय श्रेष्ठतर और कन्या, तुला के लिए श्रेष्ठ है। इस समय मार्गी बुध आपके जीवन को कई तरह से प्रभावित करेंगे।
मेष वृषभ, कर्क को पदोन्नति प्रशंसा मिल सकती है, अविवाहित लोगों की सगाई का रास्ता साफ हो सकता है।  सिंह, धनु, मकर, मीन आदि को धन लाभ, मेडल आदि पाने के योग बनेंगे, अविवाहितों की शादी की बात चलेगी, सेहत अच्छी रहेगी। वहीं मिथुन, वृश्चिक, कुंभ आदि वालों को अवार्ड मिल सकता है। संतान से यश मिलेगा, इन्हें भी कुछ हद तक धन लाभ होगा। जबकि कन्या, तुला आदि को आर्थिक लाभ होगा, लोन स्वीकृति हो सकती है, कोई सम्मान मिल सकता है।



बुध का मौसम पर प्रभाव

बुध मार्गी होने के प्रभाव से इस अवधि में शीतलहर/ कोहरा/पाला की स्थितियां बनेंगी। बुध के मार्गी होने से सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव, रूई (कपास) में तेजी, दाल-दलहन में उतार-चढ़ाव, खाद्य तेल में तेजी-मंदी आ सकती है। प्रदेशों में मप्र, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, उप्र, उत्तराखंड, केरल, तमिलनाडु में प्राकृतिक आपदा की आशंका है, भारतवर्ष का सम्मान बढ़ेगा। हालांकि विश्व के तमाम इलाकों में युद्ध की आशंका बनी रहेगी।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Budh Margi: 4  जनवरी तक इन 7 राशियों की लगी लॉटरी, बुध के आशीर्वाद से इन पेशेवर और व्यापारियों की होगी उन्नति

ट्रेंडिंग वीडियो