script2032 तक गुरु रहेंगे अतिचारी, जानें किन राशियों की बढ़ेगी टेंशन और किसे फायदा | guru atichari effects Guru Gochar 2025 Horoscope may jupiter transit speed increase till 2032 which zodiac will get tension | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

2032 तक गुरु रहेंगे अतिचारी, जानें किन राशियों की बढ़ेगी टेंशन और किसे फायदा

Guru Atichari Effects: मई में शुभ ग्रह गुरु का गोचर होगा, इसी समय गुरु अतिचारी हो जाएंगे, यानी इनकी चाल सामान्य से बढ़ जाएगी। जानिए इससे किन राशियों की टेंशन बढ़ेगी और किसे फायदा होगा (Guru Gochar Horoscope)

भारतApr 25, 2025 / 07:13 am

Pravin Pandey

guru atichari effects Guru Gochar 2025 Horoscope may

guru atichari effects Guru Gochar 2025 Horoscope may: गुरु अतिचारी 2032 तक

Guru Gochar Horoscope: हर ग्रह निश्चित समय बाद राशि परिवर्तन करता है, भाग्य के कारक बृहस्पति को एक राशि से दूसरी राशि में जाने में 12-13 महीने का समय लगता है। 14 मई 2025 को रात 11.20 बजे गुरु बुध की राशि मिथुन में जब गोचर करेंगे तो अतिचारी भी हो जाएंगे यानी इनकी चाल बढ़ जाएगी। खास बात यह है कि गुरु अतिचारी 2032 तक यानी 7 साल के लिए होंगे तो आइये जानते हैं अतिचारी बृहस्पति किसे टेंशन देंगे किसे आशीर्वाद (guru atichari effects)


मेष राशि

बृहस्पति गोचर मेष राशि वालों की आध्‍यात्मिक कार्यों में रूचि बढ़ा सकता है। इस समय कुछ लोगों के लिए विदेश यात्रा या विदेश में बसने के योग बन सकते हैं, जिससे उन्‍हें निश्‍चित रूप से लाभ होगा। इस समय मेष राशि के लेखकों, मीडियाकर्मियों, कलाकारों को बृहस्पति अच्छा परिणाम देंगे। हालांकि, बृहस्‍पति की नौवें भाव पर दृष्टि पड़ने की वजह से आप धार्मिक या आध्‍यात्मिक कार्यों में धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।

वृषभ राशि

बृहस्‍पति आय और पारिवारिक संपत्ति के कारक हैं। आमतौर पर गुरु सौभाग्‍य, आर्थिक समृद्धि और मजबूत नैतिक मूल्‍यों को बढ़ाते हैं। लेकिन वृषभ राशि के आठवें भाव का स्‍वामी होने की वजह से बृहस्‍पति वृषभ राशि वालों के लिए वित्तीय समस्‍याएं पैदा कर सकते हैं। वहीं अतिचारी बृहस्‍पति आपकी सेहत पर भी नकारात्‍मक प्रभाव डालेंगे हालांकि कुछ लाभ भी दे सकते हैं। यह समय आपके लिए औसत रहेगा।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लिए बृहस्पति पहले घर में गोचर करने जा रहे हैं। इस गोचर से उत्पन्न किसी भी प्रकार के अप्रिय विचार से बचने के लिए आपको सतर्क रहना होगा। इसके आपको दीर्घकालिक लाभ मिलने को संभावना कम है। बृहस्पति के अतिचारी होने से मिथुन राशि वालों को काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है या नौकरी में बदलाव करना पड़ सकता है लेकिन ये विकल्प उतने अच्छे नहीं होंगे जितनी आप उम्मीद कर रहे हैं।
इस समयावधि में व्यापारियों को अपनी उम्मीद के अनुसार लाभ न मिलने से चिंता हो सकती है। हालांकि आप आर्थिक रूप से स्थिर हो सकते हैं लेकिन फिर भी आपको लगेगा कि आपको आमदनी आपके खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। आपके और आपके पार्टनर के बीच अहंकार के कारण मतभेद हो सकते हैं जिससे आपके रिश्ते का संतुलन बिगड़ सकता है।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों को बृहस्पति के अतिचारी होने पर दायित्वों को संभालने में कठिनाई हो सकती है। इस समय आपको लोन लेने का दबाव हो सकता है। नौकरी में दबाव महसूस होगा। व्यापारी नई चीजें करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं जिससे उन्हें पैसा कमाने में मदद मिलेगी। हालांकि, सफलता के लिए सावधानी से योजना बनानी होगी।

सिंह राशि

बृहस्पति का अतिचारी होना सिंह राशि वालों को लाभ दिला सकता है। इस समय आपकी इच्छाएं पूरी होंगी और आपको लाभ हो सकता है। नौकरीपेशा लोग लगातार प्रगति करेंगे और दीर्घकालिक सफलता के लिए आधार तैयार करेंगे। इस समय आपके प्रयास सराहे जाएंगे। अगर आप ट्रेडिंग या स्टॉक का बिजनेस करते हैं तो इस दौरान आपकी आमदनी अच्छी होगी और आपको अच्छे अवसर मिलेंगे। इस समय अच्छा लाभ होने से बचत बढ़ सकती है।

कन्या राशि

अतिचारी गुरु कन्या राशि के दसवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसके प्रभाव से आप खुद को कम सहज महसूस कर सकते हैं। लेकिन रिश्‍तों और करियर पर अधिक ध्‍यान देंगे। इस समय नौकरी में लाभदायक बदलाव की संभावना है। व्‍यापारियों को अच्छी आय के अवसर मिलेंगे, जिससे आप उल्‍लेखनीय उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। कन्या राशि वालों को अतिचारी गुरु से भाग्य का साथ मिलने से आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः

पूजा स्थल पर रखें 5 मोरपंख घर से दूर हो जाती हैं बुरी शक्तियां, जानें मोर पंख से जुड़े वास्तु शास्त्र के नियम

तुला राशि

तुला राशि के लिए बृहस्‍पति नौवें भाव में अतिचारी होंगे। इस समय आप अपनी काबिलियत से ज्‍यादा कुछ हासिल कर सकते हैं और आपको यात्रा करने के अधिक अवसर मिलेंगे। अब आपको मेहनत का फल मिलना शुरू हो सकता है। आपको विदेश से नए अवसर मिल सकते हैं।
अधिक धन कमाने की क्षमता वाली नई व्‍यावसायिक योजनाएं बना सकते हैं। इस समय तुला राशि वाले आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे। आपको यात्रा के जरिए अधिक धन कमाने का भी अवसर मिलेगा। निजी जीवन में आपका जीवनसाथी आपकी ईमानदारी की सराहना कर सकता है।

वृश्चिक राशि

अतिचारी बृहस्‍पति वृश्चिक राशि के आठवें भाव में होगा, जिससे वृश्चिक राशि वालों के लिए कुछ कठिनाई हो सकती हैं। इस समय अगर आप नौकरी के नए अवसरों को अनदेखा करते हैं, तो आपको अपने करियर में परेशानियां हो सकती हैं। इस समय में आपको अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों से बात करते समय सावधान रहना होगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में समस्‍याएं पैदा हो सकती हैं।

यदि आप व्‍यवसायी हैं तो आपके अवसरों और आमदनी में गिरावट की आशंका है। इन अड़चनों से उबरने के लिए व्‍यवस्थित योजना बनाना आवश्‍यक है। हालांकि धन सामान्‍य रूप से ही कमाएंगे। अगर आप पैसा कमा भी लेते हैं तो भी बचत मुश्किल है।

धनु राशि

अतिचारी गुरु धनु राशि वालों की अध्‍यात्‍म में रूचि बढ़ा सकता है। आप अपने आध्‍यात्मिक विकास की खोज में अधिक धन खर्च कर सकते हैं। आपको काम के सिलसिले में अधिक यात्रा करनी पड़ सकती है और इनमें से कुछ यात्राएं मुश्किल होंगी। धनु राशि के व्‍यापारियों के लिए इस समय अधिक लाभ अर्जित करना प्राथमिकता रहने वाली है। अगर आप रणनीतिक योजना के साथ आगे बढ़ते हैं तो अच्‍छे लाभ मिल सकते हैं, बचत में भी सफल होंगे।

मकर राशि

मकर राशि के छठे भाव में बृहस्‍पति अतिचारी होंगे। इससे मकर राशि वालों को अप्रत्‍याशित आय हो सकती है। बृहस्‍पति के अतिचारी होने के दौरान लोन लेना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आप अपने काम में अधिक रूचि लेंगे और सेवा भावना से काम करेंगे, संतुष्ट रहेंगे।
अगर आप व्यापार करते हैं तो आपको इस समय अपने व्‍यवसाय के दायरे को सीमित करने की जरूरत रहेगी। लेकिन मुनाफा कमाना कठिन हो सकता है। आपके खर्च बढ़ेंगे और वित्तीय नुकसान हो सकता है, जिससे नई जिम्‍मेदारियों के चलते लोन लेने की जरूरत हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः

Morpankh Benefits: पूजा स्थल पर रखें 5 मोरपंख घर से दूर हो जाती हैं बुरी शक्तियां, जानें मोर पंख से जुड़े वास्तु शास्त्र के नियम

कुंभ राशि

अतिचारी बृहस्‍पति कुंभ राशि वालों को अनुकूल और लाभकारी परिणाम देगा। इस समय कुंभ राशि वाले आत्‍मविश्‍वास से भरे रहेंगे। करियर के मामले में आप अपनी स्थिति से संतुष्‍ट रहने वाले हैं। इसके अलावा आपको सराहना मिल सकती है। यदि आप व्‍यापार करते हैं तो सफलता मिलेगी। ट्रेडिंग और शेयर मार्केट से आय में वृद्धि देखने को मिलेगी। आप जितना पैसा कमाने की सोचेंगे, उतना अवसर मिलेगा।

मीन राशि

मीन राशि वालों के गुरु का अतिचारी होना अधिक सुख-सुविधा मिल सकती है। इस समय मीन राशि वाले करियर को लेकर अधिक ध्‍यान केंद्रित कर सकते हैं। आपको यात्रा करने के अधिक अवसर मिलेंगे और शायद स्‍थानांतरण भी हो सकता है।
आपका आत्‍मविश्‍वास और तेजी से निर्णय लेने की क्षमता आपको कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता दिला सकता है। यदि आप व्‍यापार करते हैं तो सफलता मिलेगी, अधिक पैसा कमाएंगे लाभ मिल सकता है। इस समय आपकी आय और खर्च दोनों में बढ़ोतरी हो सकती है। आपका पारिवारिक कार्यक्रमों और स्‍वास्‍थ्‍य पर खर्चा हो सकता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / 2032 तक गुरु रहेंगे अतिचारी, जानें किन राशियों की बढ़ेगी टेंशन और किसे फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो