scriptMercury Transit: बुध की बदली चाल से इन 4 राशियों की पर्सनालिटी और रिश्ते में सुधार, जानें मकर में बुध गोचर का असर | Mercury Transit January 2025 Budh Gochar Makar Rashi effect on 4 zodiac personality and relationship will improve | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Mercury Transit: बुध की बदली चाल से इन 4 राशियों की पर्सनालिटी और रिश्ते में सुधार, जानें मकर में बुध गोचर का असर

Mercury Transit: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुद्धि, विद्या, संवाद और व्यापार के कारक बुध का गोचर कई राशि की पर्सनॉलिटी और रिश्तों पर असर डाल सकता है। यहां जानते हैं उन लकी राशियों के बारे में, जिसके सकारात्मक फल मिलेगा।

नई दिल्लीJan 24, 2025 / 03:40 pm

Pravin Pandey

Mercury Transit January 2025

Mercury Transit January 2025: बुध गोचर जनवरी 2025

Budh Gochar Makar Rashi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 24 जनवरी को शाम 5.45 बजे ग्रहों के राजकुमार बुध का मकर राशि में गोचर होगा। बुध का राशि परिवर्तन का इन 4 राशियों की लाइफ पर्सनॉलिटी पर बड़ा असर होगा। आइये जानते हैं कौन हैं वो लकी राशियां

मेष राशि

बुध का मकर राशि में गोचर मेष राशि वालों के करियर और व्यावसायिक जीवन को प्रभावित करेगा। इस समय मेष राशि वाले कार्यक्षेत्र में बहुत प्रभावशाली रहेंगे। अपनी प्रजेंटेशन और कम्युनिकेशन स्किल से सभी लोगों को प्रभावित करेंगे। करियर में नए अवसर पाएंगे। साथ ही आपके प्रयासों का सराहना होगी। बुध के प्रभाव से आपके विचार स्पष्ट रहेंगे और ठोस योजना बनाकर कार्यक्षेत्र में सफलता पाएंगे।

मिथुन राशि

बुध राशि परिवर्तन मकर राशि के अनुसार यह समय मिथुन राशि वालों को व्यक्तिगत छवि पर काम करने के लिए प्रेरित करेगा। इस समय आप अपने व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास करेंगे, जिससे आप दूसरों को और भी प्रभावित करने में कामयाब रहेंगे।
मिथुन राशि के कई लोग पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट के लिए किसी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इस समय मिथुन राशि वाले अपने संवाद कौशल को बेहतर बनाने में ध्यान देंगे। कुछ लोग व्यावसायिक समझ बढ़ाने वाले कोर्स में भी शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः

Budh Gochar Upay: इन उपायों से मकर राशि में बुध गोचर का हो सकता है फायदा, जानें लाभ

मकर राशि

बुध गोचर मकर राशि वालों की भी पर्सनॉलिटी पर असर डालेगा। आपकी राशि मकर है तो इसके कारण आपके व्यक्तित्व में निखार आ सकता है। इस समय मकर राशि वाले अपने आत्मविश्वास और प्रभाव को बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
कई नए लोगों से मिलने और संवाद करने का मौका मिलेगा। इस समय आपकी स्पीच प्रभावशाली और प्रजेंटेशन लाजवाब हो सकता है। यह लोगों का ध्यान खींचेगी।

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए बुध गोचर सौभाग्य और प्रसन्नता लेकर आने वाला है। इस दौरान मीन राशि वालों को अपने प्रयासों का अच्छा लाभ मिलेगा और आर्थिक रूप से आप मजबूत बनेंगे। बुध ग्रह आपके संवाद कौशल को निखारेगा।
विशेष रूप से कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसिंग, वीडियो मेकिंग, राइटिंग, ब्लॉगिंग आदि क्षेत्रों में काम करने वाले मीन राशि के लोग इस समय अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Mercury Transit: बुध की बदली चाल से इन 4 राशियों की पर्सनालिटी और रिश्ते में सुधार, जानें मकर में बुध गोचर का असर

ट्रेंडिंग वीडियो