इसका असर 28 जनवरी 2025 तक यानी शुक्र के अगले गोचर तक रहेगा। इस युति के साथ इस समय पांच अन्य ग्रह मंगल, बुध, गुरु, राहु और केतु वक्री स्थिति में रहेंगे। इससे किसी राशि को नफा होगा तो किसी को नुकसान होगा। इसका मौसम पर भी असर पड़ेगा, ज्योतिषियों से जानें क्या होगा षड्यंत्री योग का असर
28 जनवरी तक प्रभावी रहेगा षड्यंत्री योग
Shadayantri Yog Effect: ज्योतिषाचार्य डॉ.हुकुमचंद जैन ने शुक्र और शनि की विशेष युति आने वाले एक माह को अत्यधिक संवेदनशील बना सकती है। खास बात यह है कि यह युति 29 साल बाद हो रही है, जो राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण समय का संकेत कर रहा है। इसके अलावा शुक्र की शनि से युति से बर्फबारी, वर्षा, शीत लहर का प्रकोप 28 जनवरी तक जारी रखेगा। इससे जन जीवन प्रभावित होगा।
डॉ. जैन के अनुसार कुंभ राशि में शुक्र शनि की युति और मंगल, बुध, गुरु, राहु और केतु की वक्री चाल से समाज, राष्ट्र और विश्व में संवेदनशीलता बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा शश योग भी बना हुआ है। यह योग सुख समृद्धि बढ़ाने वाला है। बहरहाल आइये जानते हैं शुक्र शनि युति, शश और षड्यंत्री योग का राशियों पर क्या होगा असर ..