scriptSurya Gocgar 2025: होली से 3 राशियों की लाइफ में घटेंगी अप्रत्याशित घटनाएं, सूर्य गोचर से रहना होगा सतर्क | Surya Gocgar 2025 Horoscope Unexpected events Holi will happen in life 3 zodiac to be cautious to Sun Transition Pisces | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Surya Gocgar 2025: होली से 3 राशियों की लाइफ में घटेंगी अप्रत्याशित घटनाएं, सूर्य गोचर से रहना होगा सतर्क

Surya Gocgar 2025: साल 2025 की होली खास है, इस दिन 14 मार्च को मीन राशि में बड़ा राशि परिवर्तन होने वाला है। आत्मा और धन वैभव के कारक सूर्य इस दिन गोचर करेंगे। ज्योतिषियों का कहना है कि इससे कई राशि के जीवन में अप्रत्याशित घटनाएं घटेंगी। 3 राशियों को सूर्य गोचर से सावधान रहना होगा (Sun Transition Pisces)।

भारतMar 12, 2025 / 08:12 am

Pravin Pandey

Surya Gocgar 2025 Horoscope

Surya Gocgar 2025 Horoscope: सूर्य गोचर 2025 राशिफल

Unexpected Events From Holi: सूर्य राशि परिवर्तन 14 मार्च को होने वाला है। इसका सभी राशियों पर सकारात्मक नकारात्मक असर पड़ता है। अब जानते हैं किन 3 राशियों पर मीन राशि में सूर्य राशि परिवर्तन का नकारात्मक असर पड़ेगा।


सिंह राशि

सूर्य गोचर 2025 के कारण सिंह राशि वालों को जीवन में चुनौतियों और अप्रत्याशित घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है। मीन राशि में सूर्य गोचर से काम में सफलता पाने के लिए सावधानी पूर्वक योजना बनानी होगी।

सिंह राशि वालों के लिए कार्यक्षेत्र में काम का दबाव बढ़ सकता है। इस समय आपकी कंपनी को लाभ या हानि हो सकती है, लेकिन लाभ से ज्यादा हानि हो सकती है।

कन्या राशि

सूर्य राशि परिवर्तन 2025 कन्या राशि के लोगों पर नकारात्मक असर पड़ेगा। इस समय कन्या राशि के लोगों का दोस्तों और सहकर्मियों से मतभेद हो सकता है। करियर की बात करें तो अगले एक माह नौकरी में आपको किसी बदलाव का सामना करना पड़ सकता है, इस समय इच्छा विरुद्ध ट्रांसफर हो सकता है।

यदि आपका अपना व्यापार है तो लाभ कमाने के बेहतरीन अवसर आपके हाथ से निकल सकते हैं। ऐसे में बिजनेस में मिलने वाले अवसरों का फायदा उठाने के लिए आपको योजना बनाकर चलना होगा। आर्थिक जीवन में किसी यात्रा के दौरान आपको धन हानि हो सकती है, इसलिए सावधान रहें।
ये भी पढ़ेंः

Sun In Meen Rashi: होली के दिन 12 माह बाद सूर्य करेंगे मीन राशि में गोचर, 5 राशियों को धन वैभव, उन्नति का आशीर्वाद

मकर राशि

सूर्य गोचर 2025 मकर राशि वालों पर नकारात्मक असर डालेगा। आपको अनेक प्रयास करने के बाद भी व्यक्तिगत प्रगति की राह में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस समय मकर राशि के लोगों को यात्रा में सावधान रहना होगा।

वहीं करियर में आपके हाथ से कुछ सुनहरे अवसर निकल सकते हैं और आप तनावग्रस्त हो सकते हैं। वहीं, व्यापारी बिजनेस की फील्ड में बदलाव करने का मन बना सकते हैं, क्योंकि व्यापार में आपको लाभ कम हो सकता है।
आर्थिक जीवन में आपको यात्रा के दौरान धन हानि का सामना करना पड़ सकता है जो कि आपकी लापरवाही का नतीजा हो सकती है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Surya Gocgar 2025: होली से 3 राशियों की लाइफ में घटेंगी अप्रत्याशित घटनाएं, सूर्य गोचर से रहना होगा सतर्क

ट्रेंडिंग वीडियो