scriptSurya Rashi Parivartan: मीन राशि से सूर्य इन 6 राशियों पर ढा सकते हैं सितम, करियर और आर्थिक मामलों में रहना होगा सतर्क | Surya Rashi Parivartan Meen Rashi Sun Transition 14 march holi 2025 havoc on 6 zodiac from Pisces has to be cautious in career | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Surya Rashi Parivartan: मीन राशि से सूर्य इन 6 राशियों पर ढा सकते हैं सितम, करियर और आर्थिक मामलों में रहना होगा सतर्क

Surya Rashi Parivartan Meen Rashi: 14 मार्च 2025 ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास है, इस दिन होली है तो मीन संक्रांति भी है यानी इस दिन मीन राशि में सूर्य गोचर कर रहे हैं। इसका सभी राशियों पर सकारात्मक, नकारात्मक असर पड़ता है। लेकिन यहां जानते हैं मीन राशि में सूर्य राशि परिवर्तन का किसे नुकसान हो सकता है (Sun Transition 14 march 2025) ।

भारतMar 06, 2025 / 08:00 am

Pravin Pandey

Surya Rashi Parivartan Meen Rashi

Surya Rashi Parivartan Meen Rashi: सूर्य राशि परिवर्तन 14 मार्च 2025 का दुष्प्रभाव

Sun Transition 14 march 2025: ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य गोचर 2025 मीन राशि से मेष, वृश्चिक, सिंह, कुंभ समेत 6 राशि के लोगों को विपरीत परिणाम मिल सकते हैं। आइये जानते हैं मीन राशि में सूर्य गोचर का किसे नुकसान हो सकता है (Surya Rashi Parivartan Meen Rashi) ।
Surya Rashi Parivartan Meen Rashi mesh rashi


मेष राशि (Surya Rashi Parivartan Meen Effect On Mesh Rashi)

मीन राशि में सूर्य गोचर का मेष राशि वालों को अप्रत्‍याशित लाभ मिल सकता है। अगर आप अपनी जरूरतों के लिए लोन लेना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए अच्छा है। हालांकि करियर में सफलता के लिए कठिन मेहनत करना पड़ेगा, कार्यक्षेत्र में दबाव होगा और सावधानी से चलने की जरूरत है। इस समय व्‍यापारियों के मुनाफे में गिरावट आ सकती है, कोई मूल्यवान अवसर हाथ से छूट सकते हैं।

सूर्य गोचर के एक महीने में आप निराशा महसूस कर सकते हैं। वित्त जीवन में आपको नुकसान होने की आशंका है। लेकिन आपके खर्च बढ़ेंगे, कभी-कभी अचानक तंगी हो सकती है। वहीं लवलाइफ में आपका और आपके पार्टनर से मतभेद हो सकते हैं।
अपने रिश्‍ते में सुख-शांति को बनाए रखने के लिए आपको अपनी ओर से तालमेल बिठाना होगा। सेहत के मामले में आपका वजन बढ़ सकता है और आपको इससे संबंधित समस्‍याएं हो सकती हैं। इनके कारण आप बेवजह परेशान रहेंगे। आप मंगलवार के दिन राहु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।
Surya Rashi Parivartan Meen Rashi effect on singh rashi


सिंह राशि (Surya Rashi Parivartan Meen Effect On Singh Rashi)

सिंह राशि के लोगों के लिए सूर्य का मीन राशि में गोचर अड़चनों और अप्रत्‍याशित घटनाओं का कारण बन सकता है। इससे बचने के लिए सावधानीपूर्वक योजना बनाना होगा।

सिंह राशि करियर का संकेत है कि सूर्य गोचर से सिंह राशि वालों पर काम का दबाव बढ़ सकता है। व्‍यापारियों के लिए लाभ और हानि दोनों की स्थिति बनी हुई है। हालांकि लाभ से ज्‍यादा नुकसान की आशंका है। इस समय अचानक नुकसान से निराशा हो सकती है।

सिंह राशि लवलाइफ की बात करें तो आपके और पार्टनर के बीच गलतफहमियों और बहस के कारण रिश्‍ता खराब हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य के स्‍तर पर टांगों और घुटनों में दर्द होने की आशंका है। इसलिए सावधान रहना होगा। आप रविवार के दिन सूर्य देव के लिए यज्ञ-हवन करें।
Surya Rashi Parivartan Meen Rashi effect on kanya rashi
ये भी पढ़ेंः

Surya Gochar Meen Rashi: गुरु की राशि में आएंगे सूर्य, इन 6 राशियों का आएगा गोल्डन टाइम, मिलेगा अप्रत्याशित लाभ

कन्या राशि (Surya Rashi Parivartan Meen Effect On Kanya Rashi)

मीन राशि में सूर्य गोचर 2025 (Surya Rashi Parivartan) आपके और आपके दोस्‍तों-सहयोगियों के बीच मतभेद के संकेत हैं। इससे आपके मन में असुरक्षा की भावना हो सकती है। करियर की बात करें तो नौकरी में परिवर्तन देखने को मिल सकता है या किसी अनजान जगह पर अनचाहा ट्रांसफर हो सकता है।

सूर्य गोचर के प्रभाव से व्‍यापार में कन्या राशि वालों के हाथ से अधिक लाभ देने वाले अवसर छूट सकते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए आपको अच्छी योजना बनानी होगी। धन के मामले में आपको लंबी यात्रा के दौरान आर्थिक नुकसान होने की आशंका है या फिर आपको उधार दिए गए पैसों को वापस पाने में कठिनाई हो सकती है।
कन्या राशि लवलाइफ भी सूर्य राशि परिवर्तन से प्रभावित होगी। निजी जीवन में यह सूर्य गोचर अनजाने में जीवनसाथी को ठेस पहुंचा सकती हैं। सेहत के मामले में आपको अधिक ध्‍यान रखना होगा वर्ना जुकाम हो सकता है। बुधवार के दिन भगवान लक्ष्‍मी नारायण के लिए यज्ञ-हवन करें।
Surya Rashi Parivartan Meen Rashi effect on makar rashi
ये भी पढ़ेंः ज्योतिष संबंधित अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मकर राशि (Surya Rashi Parivartan Meen Effect On Makar Rashi)

सूर्य राशि परिवर्तन मीन राशि (Surya Rashi Parivartan) मकर राशि वालों के लिए मुश्किल समय ला सकता है। इस समय आपके प्रयास के बावजूद आपके विकास में बाधा आएगी। इसलिए सावधान रहना होगा।

करियर में आपके हाथ से कुछ कीमती अवसर छूट सकते हैं, जिससे आप चिंतित रहेंगे। मौजूदा व्‍यवसाय में संतोषजनक लाभ न मिलने से व्यापारी क्षेत्र बदलने के बारे में सोच सकते हैं। इस समय यात्रा के दौरान लापरवाही आर्थिक नुकसान करा सकती है।

मकर राशि लवलाइफ के अनुसार इस समय में मकर राशि वाले आवेग में आकर पार्टनर से कड़ी बात कह सकते हैं, गलतफहमियों को न्योता दे सकते हैं। इम्‍युनिटी कमजोर होने से एलर्जी हो सकती है। खासतौर से चर्म रोग परेशानी बन सकता है। आप शनिवार के दिन वृद्ध लोगों को अन्‍न का दान करें।
Surya Rashi Parivartan Meen Rashi effect on kumbh rashi

कुंभ राशि (Surya Rashi Parivartan Meen Effect On Kumbh Rashi)

कुंभ राशि वालों को भी सूर्य गोचर प्रभावित करेगा। सूर्य का मीन राशि में गोचर (Surya Rashi Parivartan) होने पर दोस्‍तों से बात करते हुए सतर्क रहना होगा क्‍योंकि उन्‍हें पैसे उधार देने की वजह से आपको वित्तीय नुकसान होने का खतरा है।

होली पर हो रहा सूर्य गोचर कुंभ राशि वालों को प्रभावित कर आला अधिकारियों का भरोसा जिता सकता है, इससे कुंभ राशि वाले कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिष्‍ठा को बढ़ा सकते हैं। व्‍यापार के क्षेत्र में धीरे-धीरे प्रगति करेंगे और प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ने में सफल होंगे। इस समय कुंभ राशि वालों को विदेशी स्रोत से मुनाफा हो सकता है।

कुंभ राशिफल निजी जीवन के अनुसार रिश्‍ते को स्‍नेहपूर्ण बनाए रखने के लिए अधिक प्रयास करना होगा। सूर्य का मीन राशि में गोचर न सिर्फ आपका स्‍वास्‍थ्‍य सुधारेगा बल्कि अधिक बचत भी कराएगा। आप प्रतिदिन 44 बार ॐ शनिश्वराय नम: मंत्र का जाप करें, लाभ होगा।
Surya Rashi Parivartan Meen Rashi effect on meen rashi
ये भी पढ़ेंः Holi 2025: होली पर मेष, धनु, तुला और अन्य राशि वालों के लिए कौन सा रंग अच्छा, जानिए

मीन राशि (Surya Rashi Parivartan Meen Effect On Meen Rashi)

मीन राशि में ही 14 मार्च होली पर सूर्य गोचर (Surya Rashi Parivartan) होने वाला है। इससे मीन राशि सबसे अधिक प्रभावति होगी, लेकिन मीन राशि में सूर्य गोचर कर्ज और स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं जैसी चुनौतियों को ला सकता है। इस समयावधि में आपके सामने ऐसी परस्थिति उत्‍पन्‍न हो सकती है, जहां आपको पैसे उधार लेने पड़ सकते हैं।

करियर की बात करें तो अगले एक माह मीन राशि वाले काम के प्रति समर्पित रहेंगे और अपनी जिम्‍मेदारियों को अधिक पेशेवर तरीके से निभाएंगे। आप व्यापारी हैं तो अगले एक माह औसत मुनाफा कमा सकते हैं। हालांकि यह भी हो सकता है कि विशेष लाभ या हानि न हो। क्योंकि आय के साथ ही खर्च भी बढ़ सकते हैं।

मीन राशि निजी जीवन के अनुसार जीवनसाथी से बहस हो सकती है। इसलिए इस समय आपको अपने पार्टनर के साथ तालमेल बिठाकर चलने की विशेष जरूरत रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य के स्‍तर पर थोड़ी परेशानी आएगी, इम्‍युनिटी कमजोर होने से खांसी-जुकाम होने का खतरा है। रोज 41 बार ॐ भौमाय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए।
ये भी देखेंः टैरो कार्ड से साल भर का भविष्य जानने के लिए भाग्य में देखें वार्षिक राशिफल 2025

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Surya Rashi Parivartan: मीन राशि से सूर्य इन 6 राशियों पर ढा सकते हैं सितम, करियर और आर्थिक मामलों में रहना होगा सतर्क

ट्रेंडिंग वीडियो