मारुति डिजायर की मुश्किलें बढ़ाने आ रही है 2024 Honda Amaze; कल होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू!
2024 Honda Amaze: प्राइस का खुलासा तो कल लॉन्चिंग के बाद होगा, लेकिन इसकी संभावित कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। कॉम्पटीटर की बात करें तो नई मारुति डिजायर इसकी सीधी प्रतिद्वंदी है।
2024 Honda Amaze Launch Tomorrow: जापानी कार मेकर होंडा कार्स इंडिया कल 4 दिसंबर को भारत में अपनी नेक्स्ट जनरेशन अमेज (Honda Amaze) को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ब्रांड ने लॉन्चिंग से पहले इस अपकमिंग कार का डिजाइन स्केच भी जारी किया है, इसमें गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को दिखाया गया है। देश में कुछ डीलरशिप इसके लिए अनऑफिसियल बुकिंग लेना भी शुरू कर दिए हैं। अगर आपको इस सेडान में दिलचस्पी है तो हम इस खबर में इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स के बारे में बताने वाले हैं।
2024 होंडा अमेज लुक के मामले में ग्लोबल-स्पेक होंडा एकॉर्ड से इंस्पायर्ड होगी। स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि इसमें ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट क्लस्टर को जोड़ने वाले एक चंकी क्रोम बार के साथ एक रैक्टेंगुलर ग्रिल और होंडा एकॉर्ड की तरह एक बंपर डिजाइन दिए गए हैं। साथ ही सिटी से इंस्पायर्ड मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और रैपअराउंड टेल लाइट्स देखने को मिलेंगी।
इंटीरियर की बात करें तो यह सिटी सेडान और एलिवेट एसयूवी से इंस्पायर्ड है। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह डुअल-टोन ब्लैक और बेज केबिन है, जिसमें नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है। इसके डैशबोर्ड में एक पैटर्नयुक्त ट्रिम इंसर्ट के साथ एक फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन मिलती है।
2024 Honda Amaze Features And Safety: सेफ्टी फीचर्स?
स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि 2024 अमेज में सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और होंडा सिटी से ली गई 8 इंच की टचस्क्रीन दी गई है। फीचर्स की बात करें तो हम उम्मीद करते हैं कि नई अमेज वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो एसी, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ORVMs) और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स से लैस होगी।
2024 Honda Amaze के पॉवरट्रेन में बदलाव नहीं किया जाएगा, मौजूदा 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा गया है। यह इंजन 90 PS/110 Nm का आउटपुट प्रोड्यूस करता है। ट्रांसमिशन में 5-speed MT, CVT का ऑप्शन मिलेगा।
2024 Honda Amaze Price And Rivals: कीमत और कॉम्पटीटर?
प्राइस का खुलासा तो कल लॉन्चिंग के बाद होगा, लेकिन इसकी संभावित कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। कॉम्पटीटर की बात करें तो नई मारुति डिजायर इसकी सीधी प्रतिद्वंदी है, टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा से भी मुकाबला जारी रहेगा।