scriptबॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप बने Mahindra XEV 9E के मालिक, जानें इस इलेक्ट्रिक कार में क्या है खास? | anurag kashyap buys mahindra xev 9e electric suv features price range | Patrika News
ऑटोमोबाइल

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप बने Mahindra XEV 9E के मालिक, जानें इस इलेक्ट्रिक कार में क्या है खास?

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने नई Mahindra XEV 9E इलेक्ट्रिक SUV खरीदी है। जानें इसकी कीमत, बैटरी, रेंज, फीचर्स और परफॉर्मेंस से जुड़ी सभी जानकारी।

भारतMar 22, 2025 / 11:05 am

Rahul Yadav

Anurag Kashyap Mahindra XEV 9E
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, जो गैंग्स ऑफ वासेपुर, महाराजा और कई अन्य चर्चित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने अपनी नई Mahindra XEV 9e खरीदी है। उन्होंने इस इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी की डिलीवरी ठाणे में ली। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी ने पहले ही दिग्गज सिंगर ए.आर. रहमान का ध्यान खींचा था, जिन्होंने बुकिंग शुरू होते ही इसका टेस्ट ड्राइव लिया था। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

अनुराग कश्यप के गैराज में दूसरी Mahindra SUV

Mahindra XEV 9e खरीदने के बाद अनुराग कश्यप के गैराज में अब दो Mahindra SUVs हो गई हैं। इससे पहले, उनके पास XUV500 थी, जो एक डीजल एसयूवी है, जबकि XEV 9e पूरी तरह इलेक्ट्रिक है। यह एक बड़ा बदलाव है, क्योंकि दोनों वाहन अलग-अलग सेगमेंट के हैं। XEV 9e महिंद्रा का पहला Born Electric Vehicle है, जिसे INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

डिजाइन और एक्सटीरियर

Mahindra XEV 9e का डिजाइन इसे एक मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक लुक देता है। इसका ट्रायंगुलर हेडलाइट सेटअप एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) से घिरा हुआ है, जो पूरी चौड़ाई में फैला हुआ है। इसके ठीक ऊपर महिंद्रा का नया लोगो दिया गया है। कार की स्लीक डिजाइन लाइन, कूपे-स्टाइल रूफलाइन, और 19-इंच के नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

Mahindra XEV 9e का इंटीरियर बेहद प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से भरपूर है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें एयर प्यूरीफायर, UV प्रोटेक्शन के साथ सनरूफ, Harman Kardon साउंड सिस्टम (Dolby Atmos सपोर्ट के साथ), हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) और AR टेक्नोलॉजी, 5G कनेक्टिविटी और स्मार्ट कार फीचर्स, इंटीग्रेटेड Amazon Alexa सपोर्ट, कूल्ड सेंटर कंसोल, 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स, और टेलीस्कोपिक व टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- भारत में पहली बार स्पॉट हुई ये सस्ती 7-सीटर कार, कीमत 7 लाख से भी कम

सुरक्षा और ड्राइविंग असिस्टेंस

महिंद्रा ने XEV 9e में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Level 2+ ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) दिया है। इसमें Secure360 फीचर भी है, जिससे वाहन को स्मार्टफोन से रिमोटली मॉनिटर किया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और ड्राइवर फटीग डिटेक्शन सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

बैटरी और परफॉर्मेंस

Mahindra XEV 9e में 79 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो ARAI-प्रमाणित 659 किमी की रेंज देता है। इसकी रियल-वर्ल्ड रेंज 500+ किमी तक हो सकती है। यह बैटरी 286 hp पावर और 380 Nm टॉर्क जनरेट करने वाले इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है, जिससे SUV 0-100 किमी/घंटा सिर्फ 6.8 सेकंड में पकड़ सकती है। इसके अलावा, एक छोटा 59 kWh बैटरी वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसमें 231 hp मोटर मिलती है और इसे 140 kW DC चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

Hindi News / Automobile / बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप बने Mahindra XEV 9E के मालिक, जानें इस इलेक्ट्रिक कार में क्या है खास?

ट्रेंडिंग वीडियो