scriptहो जाएं तैयार! अप्रैल में लॉन्च हो सकती हैं ये 7 शानदार कारें, लिस्ट में एक सबसे सस्ती मॉडल भी शामिल | april 2025 car launches confirmed expected models | Patrika News
ऑटोमोबाइल

हो जाएं तैयार! अप्रैल में लॉन्च हो सकती हैं ये 7 शानदार कारें, लिस्ट में एक सबसे सस्ती मॉडल भी शामिल

April 2025 Car Launches: अप्रैल 2025 में लॉन्च होने वाली नई कारें! MG M9 MPV और फॉक्सवैगन टिगुआन R लाइन कन्फर्म, जबकि मारुति ई-विटारा, निसान मैग्नाइट CNG, टाटा हैरियर EV सहित कई अन्य मॉडल एक्सपेक्टेड हैं। पूरी लिस्ट देखें!

भारतMar 30, 2025 / 12:39 pm

Rahul Yadav

April 2025 Car Launches

Kia Carens (Image Source: KIA India)

April 2025 Car Launches: अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो अप्रैल का महीना आपके लिए कई बेहतरीन ऑप्शन्स लेकर आ रहा है। इस महीने मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ, निसान और एमजी जैसी बड़ी ऑटो कंपनियां अपनी नई कारें भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही हैं। इनमें इलेक्ट्रिक और सीएनजी गाड़ियां भी शामिल हैं। आइए जानते हैं इन अपकमिंग कारों के संभावित फीचर्स।

Nissan Magnite CNG: किफायती और दमदार माइलेज

निसान जल्द ही अपनी पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट का CNG वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है। यह कार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच एक बेहतरीन किफायती विकल्प हो सकती है। इसमें 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ CNG किट मिलने की संभावना है। माइलेज करीब 25 किमी/किग्रा तक हो सकता है, जो इसे एक किफायती और ईको-फ्रेंडली कार बना सकता है।
Nissan Magnite CNG

Maruti Suzuki E-Vitara: पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा भी अप्रैल में लॉन्च हो सकती है। इसे जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया गया था। इस कार की रेंज 500 किमी+ हो सकती है और इसमें ADAS, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
Maruti Suzuki E-Vitara
ये भी पढ़ें- Maruti ला रही है सबसे किफायती Hybrid कारें, मिलेगा 40 Kmpl तक माइलेज, जानें कब होंगीं लॉन्च?

MG Cyberster: दमदार इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार

एमजी मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार साइबरस्टर को भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बना रही है। यह हाई-परफॉर्मेंस कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। साथ ही, यह 450 किमी की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है।
MG Cyberster

Kia Carens Facelift: अपडेटेड डिजाइन और फीचर्स

किआ अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस के फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में उतारने वाली है। इस नए वेरिएंट में एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव किए जाएंगे, हालांकि इंजन ऑप्शन पहले जैसा ही रहने की संभावना है।
Kia Carens

Tata Harrier EV: दमदार परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी

टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर ईवी को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने वाली है। इसे भी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था। इस कार की रेंज 500 किमी तक हो सकती है और इसमें नई बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
Tata Harrier EV
ये भी पढ़ें- फैमिली कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो भारत में जल्द आ रही हैं ये 4 दमदार 7-सीटर SUV

Volkswagen Tiguan R Line: प्रीमियम एसयूवी

Volkswagen ने भारत में Tiguan R Line की बुकिंग शुरू कर दी है। यह SUV 14 अप्रैल को लॉन्च होगी और CBU (Completely Built Unit) के रूप में आएगी। कंपनी ने इसके इंजन, फीचर्स और कलर ऑप्शन की जानकारी भी साझा की है। Tiguan R Line में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 204hp पावर और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और Volkswagen का 4Motion ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
Volkswagen Tiguan R Line

MG M9 MPV: पहली इलेक्ट्रिक MPV

MG मोटर अब तक भारतीय बाजार में MPV सेगमेंट में कोई वाहन पेश नहीं कर पाई है, लेकिन कंपनी इस कमी को जल्द ही पूरा करने जा रही है। MG M9 को एक लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इस कार को पहली बार जनवरी 2025 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था, और अब कंपनी इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। यह इलेक्ट्रिक एमपीवी 9 अप्रैल 2025 को भारत में लॉन्च होगी।
MG M9 MPV
अप्रैल का महीना ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बेहद खास रहने वाला है। इलेक्ट्रिक, सीएनजी और नए अपडेट्स के साथ ये गाड़ियां ग्राहकों को कई बेहतरीन विकल्प देंगी।

ये भी पढ़ें- Volkswagen Tiguan R-Line: लॉन्चिंग से पहले सामने आई SUV के फीचर्स की डिटेल, 14 अप्रैल को होगी एंट्री

Hindi News / Automobile / हो जाएं तैयार! अप्रैल में लॉन्च हो सकती हैं ये 7 शानदार कारें, लिस्ट में एक सबसे सस्ती मॉडल भी शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो