SC के निर्देश पर भी नहीं हुआ अमल
बता दें कि पहले संभावना जताई जा रही थी कि बीजेपी बजट सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है। लेकिन पार्टी ने अब तक नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान नहीं किया। एससी ने भी संवैधानिक पदों पर बहाली के लिए नेता प्रतिपक्ष का कोरम पूरा नहीं होने को देखते हुए इस बाबात निर्देश भी दिया था। इस निर्देश पर भी अमल नहीं हो पाया।
BJP पर हमलावर रही है JMM
बीजेपी द्वारा नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान नहीं करने पर सत्तारुढ़ जेएमएम लगातार हमलावर रही है। झामुमो नेता विनोद पांडेय ने कहा कि बीजेपी को प्रदेश की जनता ने नकार दिया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष को लेकर बीजेपी का कहना है कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है।
केंद्रीय नेतृत्व लेगा निर्णय
नेता प्रतिपक्ष को लेकर पार्टी नेताओं के अनुसार इस पर केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा। हालांकि सदन में बीजेपी के समक्ष समन्वय का संकट पैदा हो सकता है। बजट से पहले इंडिया गठबंधन की हुई बैठक
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र से पहले इंडिया गठबंधन के विधायकों की बैठक हुई। बैठक के बाद मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा INDIA गठबंधन विधायक दल की बैठक हुई है जिसमें मुख्यमंत्री उपस्थित थे। बैठक काफी सार्थक रही। सभी विधायकों और मंत्रियों को ये दिशा-निर्देश दिया गया है कि विपक्ष द्वारा जो भी बातें उठाई जाएंगी उनका सार्थक और संतोष जनक उत्तर दिया जाएगा। अगर विपक्ष की इच्छा हुई कि वे विधेयक पर वोटिंग चाहते हैं तो उस समय तक सदन के अंदर उपस्थित रहना होगा।