Suzuki Avenis 2025 भारत में लॉन्च: OBD-2B इंजन और स्मार्ट फीचर्स के साथ जानें कीमत
Suzuki Avenis 2025 launched in India: सुजुकी ने भारत में Avenis 2025
स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है इसे OBD-2B इंजन के साथ और भी स्मार्ट बनाया गया है। जानें इसकी कीमत और खासियत।
Suzuki Avenis 2025 launched in India: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने नए स्कूटर Suzuki Avenis 2025 के स्टैंडर्ड वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल OBD-2B उत्सर्जन नियमों के अनुसार अपडेटेड है। इसके साथ ही स्कूटर में नए कलर ऑप्शन और कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। चलिए जानते हैं इस नए वेरिएंट Suzuki Avenis 2025 की कीमत और खासियत के बारे में।
अपडेटेड Suzuki Avenis (Suzuki Avenis 125 New Model 2025) में 124.3 सीसी का नया सिंगल सिलेंडर एलुमिनियम इंजन लगा है जो अब OBD-2B उत्सर्जन नियमों के अनुसार है। यह इंजन 6,750 RPM पर 8.5 हॉर्सपावर आउटपुट और 5,500 RPM पर 10 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। Suzuki की Eco Performance टेक्नोलॉजी इसे पॉवर परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिसिएंट बनती है।
Suzuki Avenis 125 Features: अपडेटेड मॉडल में फीचर्स?
Suzuki Avenis 2025 का डिजाइन काफी स्पोर्टी और आकर्षक है जो युवाओं और शहर में चलाने वालों को पसंद आएगा। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो बैटरी वोल्टेज, फ्यूल बदलने के लिए इंडिकेशन, डिजिटल क्लॉक, ट्रिप मीटर, इंजन टेम्परेचर, ईको मोड इंडिकेटर और फ्यूल की जानकारी देता है।
Suzuki Avenis 125 Colours: नए कलर ऑप्शंस?
कलर ऑप्शंस की बात करें तो स्कूटर चार नए रंगों में उपलब्ध है। जिसमें ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक/पर्ल ग्लेशियर व्हाइट, ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक/पर्ल मिरा रेड, चैंपियन येलो नंबर 2/ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक और ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें LED हेडलाइट और टेललाइट लगी है जिससे बेहतर विजिबिलिटी और स्टाइल दोनों मिलते हैं।
Suzuki Avenis 125 Specifications: कैसे हैं स्पेसिफिकेशंस?
स्कूटर में Suzuki Easy Start सिस्टम दिया गया है जिससे आसानी से इंजन स्टार्ट और स्टॉप किया जा सकता है। साथ ही साइड स्टैंड इंटरलॉक, स्टेप सीट, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और लंबा चौड़ा फ्लोरबोर्ड भी है जिससे चलने में आरामदायक है।
Suzuki Avenis 125 Storage: ज्यादा स्टोरेज के साथ सेफ्टी?
Suzuki Avenis में यूएसबी से लैस फ्रंट बॉक्स, फ्रंट रैक और 21.8 लीटर की अंडर-सीट स्टोरेज है जहां हेलमेट और अन्य जरूरी सामान रखा जा सकता है। इसके अलावा वन-पुश सेंट्रल लॉकिंग, शटर की सिस्टम और एक्सटर्नल हिंज टाइप फ्यूल कैप भी इसे सुरक्षित बनाते हैं।