Maruti Baleno और Ertiga के हर वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग, कीमतें भी बढ़ीं, देखें नई प्राइस लिस्ट
Maruti Baleno and Ertiga Updated With 6 Airbags: मारुति सुजुकी ने बलेनो और अर्टिगा को अब पहले से ज्यादा सुरक्षित बना दिया है। दोनों गाड़ियों में अब सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग मिलेंगे। जानें कितनी बढ़ी कीमतें और देखें नई प्राइस लिस्ट।
Maruti Baleno and Ertiga Updated With 6 Airbags as Standard (Image: Maruti Suzuki India)
Maruti Baleno and Ertiga Updated With 6 Airbags as Standard: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी दो पॉपुलर कारों बलेनो और अर्टिगा को अब और ज्यादा सुरक्षित बना दिया है। कंपनी ने इन दोनों गाड़ियों में 6 एयरबैग को अब हर वेरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर शामिल कर लिया है। इसके साथ ही दोनों की कीमतों में भी हल्की बढ़ोतरी की गई है।
भारत सरकार ने हाल ही में एक नियम पास किया है जिसके तहत 1 अक्टूबर 2025 से सभी पैसेंजर कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य कर दिए गए हैं। इस नियम के चलते मारुति अपने सभी मॉडलों को धीरे-धीरे अपग्रेड कर रही है। एरीना रेंज की ज्यादातर कारें पहले ही इस फीचर के साथ आ चुकी हैं। अब बलेनो और अर्टिगा में भी यह सुरक्षा फीचर स्टैंडर्ड कर दिया गया है।
Maruti Baleno में क्या बदला है?
मारुति बलेनो के डिजाइन, इंजन या अन्य फीचर्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि अब कंपनी ने इसमें सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड कर दिए हैं जिससे इसकी सेफ्टी पहले से बेहतर हो गई है। इसके अलावा इसमें पहले से मौजूद सेफ्टी फीचर्स जैसे ABS और EBD, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग सेंसर्स और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स भी उपलब्ध हैं। बलेनो में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 89 बीएचपी की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसके CNG वेरिएंट में यह पावर थोड़ा कम होकर 76.5 बीएचपी और 98.5 Nm हो जाता है।
Maruti Ertiga में क्या नया है?
मारुति अर्टिगा को भी अब पहले से ज्यादा सुरक्षित बना दिया गया है क्योंकि अब इसके सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पहले से मौजूद सेफ्टी फीचर्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, और रियर कैमरा के साथ पार्किंग सेंसर्स भी मिलते हैं। अर्टिगा में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 102 बीएचपी की ताकत और 138 Nm का टॉर्क देता है। वहीं इसके CNG वेरिएंट में पावर थोड़ा कम होकर 87 बीएचपी और 121.5 Nm हो जाता है।
कीमतों में भी हुआ इजाफा
मारुति सुजुकी ने बलेनो और अर्टिगा की कीमतों में थोड़ा इजाफा भी किया है। बलेनो की कीमतों में लगभग 4,700 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है जबकि अर्टिगा की कीमतें करीब 18,500 रुपये तक बढ़ गई हैं। यह बदलाव गाड़ियों में 6 एयरबैग्स को स्टैंडर्ड किए जाने के बाद किया गया है।
मारुति बलेनो की नई कीमतें (Ex-showroom)
वेरिएंट
पुरानी कीमत
नई कीमत
Sigma
6,70,000 रुपये
6,74,350 रुपये
Delta
7,54,000 रुपये
7,57,770 रुपये
Delta AT
8,04,000 रुपये
8,08,020 रुपये
Delta CNG
8,44,000 रुपये
8,48,220 रुपये
Zeta
8,47,000 रुपये
8,51,235 रुपये
Zeta AT
8,97,000 रुपये
9,01,485 रुपये
Zeta CNG
9,37,000 रुपये
9,41,685 रुपये
Alpha
9,42,000 रुपये
9,46,710 रुपये
Alpha AT
9,92,000 रुपये
9,96,960 रुपये
मारुति अर्टिगा की नई कीमतें (Ex-showroom)
वेरिएंट
पुरानी कीमत
नई कीमत
LXi (O)
8,96,500 रुपये
9,09,051 रुपये
VXi (O)
10,05,500 रुपये
10,19,577 रुपये
VXi (O) CNG
11,00,499 रुपये
11,15,906 रुपये
ZXi (O)
11,15,500 रुपये
11,31,117 रुपये
VXi AT
11,45,500 रुपये
11,61,537 रुपये
ZXi+
11,85,500 रुपये
12,02,097 रुपये
ZXi (O) CNG
12,10,501 रुपये
12,27,448 रुपये
ZXi AT
12,55,500 रुपये
12,73,077 रुपये
ZXi+ AT
13,25,500 रुपये
13,44,057 रुपये
Hindi News / Automobile / Maruti Baleno और Ertiga के हर वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग, कीमतें भी बढ़ीं, देखें नई प्राइस लिस्ट