scriptये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज वाली टॉप-5 CNG कारें; कीमत 5.74 लाख से शुरू | Top 5 Best Mileage CNG Cars in India Maruti Suzuki Swift WagonR and Other | Patrika News
ऑटोमोबाइल

ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज वाली टॉप-5 CNG कारें; कीमत 5.74 लाख से शुरू

Top 5 Best Mileage CNG Cars: अगर आप भी एक नई और सस्ती CNG कार लेने की सोंच रहे हैं या निकट भविष्य में प्लानिंग है तो यह खबर आपके लिए ही है। यहां पर आपको 5 बेस्ट माइलेज वाली कारों के बारे में बताया गया है।

नई दिल्लीDec 30, 2024 / 10:52 am

Rahul Yadav

Top 5 Best Mileage CNG Cars
Top 5 Best Mileage CNG Cars in India: अगर आप भी एक नई और सस्ती CNG कार लेने की सोंच रहे हैं और चाहते हैं कि माइलेज भी तगड़ा हो तो, यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, पेट्रोल-डीजल कारों की तुलना में CNG कारें ज्यादा माइलेज देती हैं, साथ ही CNG की कीमत भी पेट्रोल-डीजल से कम है। भारत में CNG कारों के क्षेत्र में मारुति सुजुकी का दबदबा कायम है। आज हम आपको 5 बेस्ट माइलेज वाली कारों के बारे में बताने वाले हैं जिनमें से एक विकल्प अपने लिए चुन सकते हैं।

Maruti Suzuki Celerio CNG

मारुति सुजुकी सिलेरियो लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज है जो, 34.43 km/kg का माइलेज देने में सक्षम है। सिलेरियो के केवल मिड-स्पेक VXi वेरिएंट में CNG का विकल्प मिलता है। इसका प्राइस 6.74 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
यह भी पढ़ें– नए साल में Skoda Kylaq को खरीदें या फिर Kia Syros को ले आएं घर; जानें कौन सी SUV आपके लिए रहेगी बेस्ट?

Maruti Suzuki Alto K10 CNG

मारुति आल्टो के10 इस लिस्ट की सबसे अफोर्डेबल CNG कार है। ब्रांड इसके एंट्री लेवल वेरिएंट LXi और मिड-स्पेक वेरिएंट VXi (O) में CNG का ऑप्शन देती है। इसका माइलेज 33.85 km/kg का है। इसकी कीमत की बात करें तो, 5.74 लाख रुपये और 5.96 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

Maruti Suzuki Dzire CNG

इस लिस्ट की तीसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार मारुति की ही फोर्थ जनरेशन डिजायर है। इसे इसी साल नए अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है। डिजायर का VXi और ZXi वेरिएंट CNG ऑप्शन के साथ आता है, माइलेज की बात करें तो 33.73 km/kg का है। इसके प्राइस की बात करें तो 8.74 लाख रुपये और 9.84 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
यह भी पढ़ें–TVS iQube खरीदें या फिर New Bajaj Chetak पर करें विचार, 2 मिनट में समझें नए साल में आपके लिए कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा बेस्ट?

Maruti Suzuki Wagon R CNG

लिस्ट की चौथी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार मारुति की वैगन आर है। मारुति अपनी इस कॉम्पैक्ट हैचबैक के लोवर-स्पेक वेरिएंट LXi और VXi वेरिएंट पर सीएनजी का ऑप्शन देती है। इसका माइलेज 33.47 km/kg का है। इसकी कीमत 6.45 लाख रुपये और 6.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

Maruti Suzuki Swift CNG

मारुति ने इसी साल के मध्य में अपनी स्विफ्ट को अपडेट करके लॉन्च किया है। इसके मिड-स्पेस वेरिएंट VXi, VXi (O) और हाई-स्पेक वेरिएंट ZXi में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इसका माइलेज 32.85 km/kg का है। इसकी कीमत 8.20 लाख रुपये से 9.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है।

Hindi News / Automobile / ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज वाली टॉप-5 CNG कारें; कीमत 5.74 लाख से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो