विनफास्ट का फ्यूचर प्लान?
उम्मीद है कि विनफास्ट VF e34 से लेकर अपनी मेन Vf7 SUV तक गाड़ियों के पूरे लाइनअप को पेश करेगी। ब्रांड भारत में अपने सेल्स प्लान और शोरूम्स की घोषणा भी कर सकती है, जिसका संचालन 2025 की दूसरी छमाही से शुरू होने की उम्मीद है। चाइनीज ब्रांड BYD की तरह, विनफास्ट के पूरे लाइन-अप में इलेक्ट्रिक मॉडल्स ही मौजूद हैं। भारत में यह दूसरी पूरी तरह से इल्क्ट्रिक कार कंपनी होगी। VF e34 होगा पहला मॉडल?
अगले दो सालों में भारत में 17 लाख रुपये से ऊपर वाले ईवी सेगमेंट में तेजी देखने को मिल सकती सकती है, जिसका फायदा उठाने वाली कंपनियों में से एक Vinfast होगी। भारतीय कार बाजार में विनफास्ट के पहले मॉडल के रूप में VF e34 के आने की संभावना है। इसका मुकाबला मारुति ई विटारा, हुंडई क्रेटा ईवी, एमजी जेडएस ईवी, महिंद्रा बीई6, टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी और स्कोडा कुशाक ईवी जैसी कारों से होगा।