कैसा है एक्सटीरियर?
VinFast VF 3 का डिजाइन बॉक्सी है और इसमें MG Comet EV की तरह दोनों तरफ दो दरवाजे दिए गए हैं। इस छोटी कार में हैलोजन हेडलाइट्स, एक ब्लैक क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल और क्रोम बार देखने को मिलता है। इसके फ्रंट और रियर में ब्लैक-आउट सेक्शन के साथ हैलोजन टेल लाइट्स और क्रोम बार दिया गया है। इसके बम्पर में ऑल-ब्लैक फिनिश देखने को मिलता है, जो बॉडी क्लैडिंग के साथ आता है। ये भी पढ़ें- Mahindra XUV 400 EV पर मिल रही है भारी छूट; 456 KM रेंज, मिलते हैं ये फीचर्स कैसा है इंटीरियर?
इंटीरियर की बात करें तो VinFast VF 3 के केबिन में चंकी डिजाइन वाला 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 10-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन दिया गया है। फ्लोटिंग टचस्क्रीन ड्राइवर के डिस्प्ले के रूप में भी काम करता है। इसके ग्लोबल-स्पेक मॉडल में ऑल-ब्लैक केबिन थीम और 4 सीटें देखने को मिलती हैं। पीछे की सीटों पर बैठने के लिए आगे की सीट को मोड़ा जा सकता है। इसमें मैनुअल एसी और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। सेफ्टी के लिहाज से मल्टिपल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स से लैस है।
ये भी पढ़ें- Maruti की Nexa कारों पर इस फरवरी मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें किस मॉडल पर कितनी छूट? कितनी है रेंज?
ग्लोबल-स्पेक मॉडल में 18.64 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलता है। इसका आउटपुट 41 PS/110 Nm का है। रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 215 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। महज 36 मिनट में 10-70 प्रतिशत तक इसे चार्ज किया जा सकता है।
भारत में कीमत?
VinFast VF 3 की कीमत का खुलासा तो लॉन्चिंग के बाद ही होगा, लेकिन इसके फीचर्स को देखते हुए 7 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला MG Comet, Tata Tiago EV, Citroen eC3 और Tata Tigor EV जैसी कारों से हो सकता है।