scriptAyodhya News: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी युवा उद्यमियों को देंगे बड़ी सौगात, स्वागत में दिखे सपा के बागी विधायक | Patrika News
अयोध्या

Ayodhya News: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी युवा उद्यमियों को देंगे बड़ी सौगात, स्वागत में दिखे सपा के बागी विधायक

Ayodhya News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। राम कथा पार्क में उनका हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। इसके बाद वहां से सीधे उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलाल के दर्शन किए। मंत्री के स्वागत में भाजपा विधायक के अलावा सपा के बागी विधायक भी मौजूद रहे।

अयोध्याMar 21, 2025 / 01:14 pm

Mahendra Tiwari

Ayodhya News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Ayodhya News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार की सुबह 10 बजे अयोध्या के राम कथा पार्क में उनका हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। इसके बाद उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी पहुंचकर पूजा अर्चना किया। मुख्यमंत्री अयोध्या मंडल के पांच जिलों के 1329 युवाओं को सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत कुछ चयनित युवाओं को लोन स्वीकृत पत्र देंगे। वही 300 करोड़ की लागत से बॉटलिंग प्लांट के विस्तार योजना का लोकार्पण भी करेंगे।
Ayodhya News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। राम कथा पार्क में पार्टी के जनप्रतिनिधियों तथा गोसाईगंज से सपा विधायक अभय सिंह ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वह राम मंदिर पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। करीब 20 मिनट तक निर्माण कार्यों का जायजा लिया। फिर यहां से कला और साहित्य महोत्सव में पहुंचे। सीएम योगी ने कहा- अयोध्या भारत के सनातन धर्म की आधारभूमि है। सप्तपुरियों में सप्तपुरी है। सनातन काल से ही सनातन धर्म की प्रेरणा स्थली रही है। उन्होंने कहा- जिसने राम पर लिखा है। वो महान हुआ है।
यह भी पढ़ें

UP Government: सरकार की इस योजना के तहत,1423 युवाओं को मिला 55 करोड़ का ऋण, जानिए पूरी योजना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय साहित्य उत्सव का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराजा पैलेस राज सदन में दो दिवसीय साहित्य उत्सव टाइमलेस अयोध्या का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उनके साथ प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी, संगीत अध्येता और आयोजक यतींद्र मिश्र भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने राज सदन में अशोक के वृक्ष को जल अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

Hindi News / Ayodhya / Ayodhya News: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी युवा उद्यमियों को देंगे बड़ी सौगात, स्वागत में दिखे सपा के बागी विधायक

ट्रेंडिंग वीडियो