scriptPublic Holiday: 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे सभी स्कूल, दफ्तर और बैंक | Public Holiday declared on 5th February 2025 know reason | Patrika News
अयोध्या

Public Holiday: 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे सभी स्कूल, दफ्तर और बैंक

Public Holiday: 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है। इस दिन सभी स्कूल, दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि यह निर्णय क्यों लिया गया है…

अयोध्याFeb 04, 2025 / 08:52 am

Sanjana Singh

Public Holiday

5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान

Public Holiday: 5 फरवरी 2025 को अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे। दरअसल, 5 फरवरी को मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव होने वाला है, जिसकी वजह से अवकाश की घोषणा की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन अनुभाग ने 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा उपचुनाव के लिए जिले में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस दिन जिले के कोषागार और उप कोषागार भी बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें

मिल्कीपुर में अखलेश ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना, कहा- …उत्तर प्रदेश में नहीं होते सीएम योगी

मिल्कीपुर सीट पर हैं कितने मतदाता?

273-मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 3,70,829 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1,92,984 तथा महिला मतदाता 1,77,838 व तृतीय लिंग के सात मतदाता है। वहीं, युवा मतदाता 4811, पीडब्लूडी मतदाता 4011 तथा 85 प्लस मतदाता 3001 है। मिल्कीपुर क्षेत्र को चार जोन में बांटा गया है। इसके लिए 41 सेक्टर मजिस्टेज्ट लगाये गये हैं।

Hindi News / Ayodhya / Public Holiday: 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे सभी स्कूल, दफ्तर और बैंक

ट्रेंडिंग वीडियो