अयोध्या के नगर कोतवाली में शिक्षक के घर पड़ी CBI की रेड
जानकारी के मुताबिक अयोध्या के नगर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब बाड़ी के सामने स्थित बृजरानी कुंज में रुदौली के प्राथमिक विद्यालय मरैचा में तैनात शिक्षक संतोष झा का मकान है। उनके पिता केशरी नंदन झा पुरातत्व विभाग के अधीन गुलाब बाड़ी में कार्यरत थे। उनके भाई मनोज झा ठेकेदारी के पेशे से जुड़े होने की चर्चा है।बुधवार सुबह सात बजे के लगभग CBI की टीम भारी फोर्स के साथ मुहल्ले में स्थित शिक्षक के घर पहुंची और छानबीन शुरू की।
सुबह सात बजे से शुरू हुई छापेमारी रात दस बजे तक चली
टीम में सीबीआई के इंस्पेक्टर केके सिंह, एक महिला समेत चार लोग शामिल थे। लगभग नौ घंटे की जांच के बाद शाम चार बजे सीबीआई के इंस्पेक्टर ने नगर कोतवाली पुलिस को फोन करके बुलाया। इस बीच स्थानीय पुलिस बाहर खड़ी रही और अंदर सीबीआई की टीम जांच करती रही। रात 10 बजे तक जांच जारी रही।
मीडिया से भी CBI टीम रही दूर, स्थानीय फोर्स रही मौजूद
इस दौरान परिसर व आसपास के इलाकों में गहमा गहमी मची रही।नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने फोर्स के साथ बाहर मुस्तैद थे। सूत्रों के अनुसार जांच टीम ने शिक्षक, उनके पिता व परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में संपत्ति से संबंधित जांच की। भ्रष्टाचार निवारण संगठन में एक केस दर्ज होने की जानकारी भी मिली है। रेड डालने वाली टीम ने मीडिया से भी दूरी बनाई रही।