हनुमानगढ़ी में भी टेका माथा
रामलला के दर्शन के बाद कोहली और अनुष्का हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे। वहां करीब 20 मिनट तक पूजा-पाठ किया। इसके बाद दोनों बिना किसी औपचारिक बयान के लखनऊ के लिए रवाना हो गए। यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा के खास इंतज़ाम किए गए थे। हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत संजय दास जी महाराज ने कहा, “विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का आध्यात्म के प्रति बहुत ही लगाव है। भगवान राम लला के दर्शन के बाद उन्होंने हनुमान गढ़ी में भी आशीर्वाद लिया। उनके साथ आध्यात्म की भी कुछ चर्चाएं हुईं…”
वृंदावन में भी दिखी थी विराट-अनुष्का की आस्था
इससे पहले, 13 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले दिन विराट और अनुष्का वृंदावन पहुंचे थे। वहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम में दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद लिया। आश्रम में दोनों करीब ढाई घंटे रुके और महाराज से एकांत में 7 मिनट की निजी बातचीत भी की। प्रेमानंद महाराज ने उन्हें चुनरी भेंट की और कहा, “जाओ, आनंदित रहो, नाम जप करते रहो।” इस पर अनुष्का ने पूछा, “क्या नाम जप से सब कुछ पूरा हो जाएगा?” महाराज ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, “हाँ, सब पूरा होगा।”
विराट कोहली की आध्यात्मिक यात्राएं
विराट कोहली की यह अयोध्या यात्रा पहली है, लेकिन वृंदावन की यह उनकी तीसरी यात्रा थी। इससे पहले वे जनवरी 2023 और जनवरी 2025 में भी प्रेमानंद महाराज के आश्रम जा चुके हैं।