जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर अखरचंदा गांव में शुक्रवार को जर्जर दीवार गिरने से खेल रहे दो बालक मलबे में दब गए। जिससे एक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानिए कैसे हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार चांदपुर अखरचंदा गांव निवासी चंदन उम्र लगभग 12 वर्ष पुत्र अजय कुमार राजभर और निखिल उम्र लगभग 11 वर्ष पुत्र संजय कुमार घर के ही पास खेल रहे थे । इसी दौरान घर की जर्जर दीवार धराशाई होकर उनके ऊपर गिर गई । जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल दोनों बालकों को आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से परिजन महराजगंज सीएचसी ले गए। स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जहां चंदन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल निखिल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं मृतक बालक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।