scriptAzamgarh News: दो बच्चियों को झोले में भरकर फेंका, मौत | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: दो बच्चियों को झोले में भरकर फेंका, मौत

डीएवी कॉलेज के पास तमसा नदी के किनारे किसी अज्ञात व्यक्ति ने झोले में भरकर दो बच्चियों को झाड़ियों में फेंक दिया। धूप और लू से दोनों बच्चियों की मौत हो गई।

आजमगढ़May 01, 2025 / 12:36 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ जिले में डीएवी कॉलेज के पास तमसा नदी के किनारे किसी अज्ञात व्यक्ति ने झोले में भरकर दो बच्चियों को झाड़ियों में फेंक दिया। धूप और लू से दोनों बच्चियों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बच्चियों के रोने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचित किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों को महिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों बच्चियों की मौत हो गई।

संबंधित खबरें


बताते चलें कि शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित डीएवी कॉलेज के पास तमसा नदी किनारे सोमवार की शाम झाड़ी में से बच्चों के रोने की आवाज आई। वहां मौजूद लोग नजदीक जाकर देखें तो झाड़ी में एक झोले में दो नवजात को फेंका गया था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ब्रह्मस्थान चौकी प्रभारी विजय कुमार सहाय मौके पर पहुंचे और दोनों नवजातों को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के सीएमएस डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि जन्म के कुछ घंटों बाद ही बच्चियों को फेंका गया था।

तेज धूप और गर्मी के कारण उनकी हालत बिगड़ गई थी। उपचार के दौरान एक बच्ची की सोमवार शाम को मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची को गंभीर हालत में रेफर किया गया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी भी मृत्यु हो गई।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। नगर कोतवाली प्रभारी शशिमौलि पांडेय ने बताया कि दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के बाद दफन कर दिया गया। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पता लगाया जाएगा कि बच्चियों को झाेले में भरकर वहां किसने फेंका था।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: दो बच्चियों को झोले में भरकर फेंका, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो