scriptAzamgarh News: सड़क दुर्घटना में किशोर की ट्रक से कुचलकर मौत, मचा हड़कंप | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: सड़क दुर्घटना में किशोर की ट्रक से कुचलकर मौत, मचा हड़कंप

निजामाबाद थानाक्षेत्र के फरिहा पश्चिमी बस्ती निवासी आयुष उम्र 14 वर्ष पुत्र राजेश अपने दोस्तों के साथ साइकिल से फरिहा चौक की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से आ रही ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

आजमगढ़Apr 14, 2025 / 01:56 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़ में हुए एक भीषण सड़क हादसे में कुचलकर एक 14 वर्षीय किशोर की मृत्यु हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार निजामाबाद थानाक्षेत्र के फरिहा पश्चिमी बस्ती निवासी आयुष उम्र 14 वर्ष पुत्र राजेश अपने दोस्तों के साथ साइकिल से फरिहा चौक की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से आ रही ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

संबंधित खबरें

टक्कर की वजह से आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे 108 नंबर पर एंबुलेंस बुलाकर आयुष को अस्पताल भेजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आयुष की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया ।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: सड़क दुर्घटना में किशोर की ट्रक से कुचलकर मौत, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो