scriptBahraich News: बेटी के घर पहुंच कर प्रेमी ने प्रेमिका की कर दी हत्या, खुलासा हुआ तो सन्न रह गई पुलिस | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: बेटी के घर पहुंच कर प्रेमी ने प्रेमिका की कर दी हत्या, खुलासा हुआ तो सन्न रह गई पुलिस

Bahraich News: बेटी के घर गई महिला को उसके प्रेमी ने आधी रात को फोन करके गांव के बाहर बुलाया। फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। शव को फसल के अवशेष से छुपा कर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का 72 के घंटे के भीतर खुलासा कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में उसने पुलिस को जो बताया उससे पुलिस भी सन्न रह गई।

बहराइचMay 04, 2025 / 08:11 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

आरोपी के साथ पुलिस टीम

Bahraich News: बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली के गांव सिक्खनपुरवा की रहने वाली महिला सीमा 40 वर्ष खैरी घाट थाना क्षेत्र के गांव रायपुर अपने बेटी के घर गई थी। सुबह गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक मड़हे में उसका खून लथपथ शव पाया गया। शव के पास में एक गमछा भी पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। तो घटना की पोल परत दर परत खुलती गई।

संबंधित खबरें

Bahraich News: बहराइच जिले के खैरी घाट थाना के गांव रायपुर की रहने वाली मृतका की बेटी पूजा ने पुलिस को इस मामले में लिखित तहरीर देकर सूचना दी। बेटी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां करीब एक वर्ष पहले पिता को छोड़कर रिसिया थाना क्षेत्र के रहने वाले अपने प्रेमी राजेश धोबी के साथ रह रही थी। एक सप्ताह पहले वह मेरे घर आई थी। घर पर रह रही थी। बेटी ने बताया कि रात को जब करीब 2 बजे उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि उसकी मां घर पर नहीं है। रात में काफी खोजबीन किया गया। लेकिन कोई पता नहीं चल सका।

सुबह उसकी मां गांव से कुछ दूर एक मड़हे में मिली शरीर पर चोट के निशान

बेटी ने बताया कि सुबह उसकी मां गांव के बाहर एक मड़हे में मिली। जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। किसी ने हत्या करके मड़हे में छुपा दिया था। पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान रिसिया थाना क्षेत्र के रहने वाले उसके प्रेमी राजेश चौधरी की मोबाइल की लोकेशन घटनास्थल पर मिली।
यह भी पढ़ें

Kanpur IIT Rape case: अपने ही बयान में फंसती दिख रही छात्रा, एसीपी चल रहा कानूनी दांव-पेंच

पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में वह टूट गया, उसने सारा घटनाक्रम बता दिया

पुलिस ने जब उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ किया तो हत्या के राज खुलते गए। उसने पुलिस को बताया कि 4 वर्ष से मृतका के बीच उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह अपने पति को छोड़कर मेरे साथ रहती थी। लेकिन हाल के कुछ महीनो से राजेश अपने पहली पत्नी के साथ रहने लगा था। जिससे दोनों के बीच दरार बढ़ गई थी। मृतका अपने छोटी बेटी के घर रहती थी। जिससे राजेश आक्रोशित रहता था। 1 मई की रात वह रायपुर गांव पहुंचा। और फोन करके मृतिका को मिलने के लिए बुलाया जहां पर दोनों के बीच पहले कुछ नोक झोंक हुई। इसके बाद राजेश ने उसकी जमकर पिटाई किया। उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। शव को मड़हे में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: बेटी के घर पहुंच कर प्रेमी ने प्रेमिका की कर दी हत्या, खुलासा हुआ तो सन्न रह गई पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो