scriptBahraich: बहराइच डीएम का बड़ा एक्शन, 25 लेखपालों पर कार्रवाई,15 दिनों में मांगी रिपोर्ट | Patrika News
बहराइच

Bahraich: बहराइच डीएम का बड़ा एक्शन, 25 लेखपालों पर कार्रवाई,15 दिनों में मांगी रिपोर्ट

Bahraich News: बहराइच डीएम मोनिका रानी के एक्शन से हड़कंप मच गया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती प्रक्रिया में लेखपालों ने आय प्रमाण पत्र जारी करने में बड़ा खेल किया है। 25 लेखपालों को चिन्हित कर डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 15 दिनों में संबंधित एसडीएम से कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

बहराइचMay 03, 2025 / 08:51 am

Mahendra Tiwari

Bahraich News

डीएम बहराइच मोनिका रानी

Bahraich News: बहराइच जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों भर्ती प्रक्रिया में लेखपालों ने ज्यादा आय वालों का भी ईडब्ल्यूएस का प्रमाणपत्र जारी करा दिया। इस पर डीएम ने चिह्नित 25 लेखपालों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है। यह कार्रवाई 15 दिनों के अंदर करनी होगी। लेखपालों पर कार्रवाई करने में हीलाहवाली बरतने वाले SDM पर कार्रवाई हो सकती है।
PBahraich News: बहराइच जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आने के बाद डीएम ने कड़ा एक्शन लिया है। लेखपालों ने गलत तरीके से आय और निवास प्रमाण पत्र जारी कर भर्ती प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया। शिकायत के बाद डीएम ने जांच कराई तो आय प्रमाण पत्र असत्य पाए गए। इसके बाद सभी आय और निवास प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया है। इन आय और निवास प्रमाण पत्र जारी करने वाले 25 लेखपालों को चिन्हित कर डीएम ने संबंधित एसडीएम को विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही 15 दिनों के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट तलब किया है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें

Gonda: मुख्यमंत्री की इस योजना में गोंडा की 5 ग्राम पंचायत को मिलेंगे 1.10 करोड़, जानिए पूरी योजना

तय समय सीमा में कार्रवाई पूरी नहीं हुई तो संबंधित एसडीएम पर होगी कार्रवाई

डीएम मोनिका रानी ने चेतावनी दी है, कि अगर निर्धारित समय में कार्रवाई पूरी नहीं हुई। तो संबंधित उप जिलाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जांच में फर्जी पाए गए सभी आय और निवास प्रमाणपत्रों को पोर्टल से निरस्त कर दिया गया है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich: बहराइच डीएम का बड़ा एक्शन, 25 लेखपालों पर कार्रवाई,15 दिनों में मांगी रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो