PBahraich News:
बहराइच जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आने के बाद डीएम ने कड़ा एक्शन लिया है। लेखपालों ने गलत तरीके से आय और निवास प्रमाण पत्र जारी कर भर्ती प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया। शिकायत के बाद डीएम ने जांच कराई तो आय प्रमाण पत्र असत्य पाए गए। इसके बाद सभी आय और निवास प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया है। इन आय और निवास प्रमाण पत्र जारी करने वाले 25 लेखपालों को चिन्हित कर डीएम ने संबंधित एसडीएम को विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही 15 दिनों के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट तलब किया है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।
Gonda: मुख्यमंत्री की इस योजना में गोंडा की 5 ग्राम पंचायत को मिलेंगे 1.10 करोड़, जानिए पूरी योजना
तय समय सीमा में कार्रवाई पूरी नहीं हुई तो संबंधित एसडीएम पर होगी कार्रवाई
डीएम मोनिका रानी ने चेतावनी दी है, कि अगर निर्धारित समय में कार्रवाई पूरी नहीं हुई। तो संबंधित उप जिलाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जांच में फर्जी पाए गए सभी आय और निवास प्रमाणपत्रों को पोर्टल से निरस्त कर दिया गया है।