scriptBahraich News: महाकुंभ भगदड़ में बहराइच के वृद्ध की मौत, काफी खोजबीन के बाद मर्च्यूरी में मिला शव | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: महाकुंभ भगदड़ में बहराइच के वृद्ध की मौत, काफी खोजबीन के बाद मर्च्यूरी में मिला शव

Bahraich News: महाकुंभ भगदड़ में बहराइच के एक वृद्ध की मौत हो गई। परिजनों ने दोबारा जाकर खोजबीन किया तो शव मिला।

बहराइचFeb 05, 2025 / 10:38 am

Mahendra Tiwari

Bahraich News

मृतक के परिजन व अन्य लोग

Bahraich News: प्रयागराज महाकुंभ में बीते 28 जनवरी को हुई भगदड़ में बहराइच के एक वृद्ध की मौत हो गई। साथ में गए लोगों ने काफी खोजबीन किया। लेकिन वृद्ध का कोई पता नहीं चल सका। साथ में गए सभी लोग वापस चले आए। फिर दोबारा मृतक के बेटे और परिवार के अन्य लोगों ने जाकर खोजबीन किया। तो मृतक वृद्ध का शव मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मर्च्यूरी में मिला।
Bahraich News: बहराइच जिले के हरदी थाना के गांव औराही से कुंभ स्नान के लिए बस गई थी। जिसमें आसपास के गांव के लोगों के साथ सोहन 55 वर्ष अपने बेटे के साथ कुंभ स्नान के लिए गए थे। मौनी अमावस्या पर कुंभ स्नान के लिए 28 जनवरी को वहां पहुंच गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के मुताबिक 28 की आधी रात महाकुंभ में भगदड़ मच गई। जिसमें सोहन 55 वर्ष की मौत हो गई। बेटे और साथ में गए लोगों ने काफी खोजबीन किया। लेकिन सोहन का कोई पता नहीं चल सका। बेटे समेत सभी लोग बस लेकर वापस चले आए।
यह भी पढ़ें

UP Shadi Anudan Yojana: फिर शुरू हुई शादी अनुदान योजना, करें आवेदन उठाएं लाभ जाने पूरी डिटेल

दोबारा जाकर खोजबीन किया मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मर्च्यूरी में मिला शव

महाकुंभ से वापस लौट के बाद बेटा पांचू समेत परिवार के अन्य लोग खोजबीन करने गए। बेटे ने बताया कि वहां पहुंचने पर जब हम मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज गए तो मेरे पिता का मर्च्यूरी में शव रखा था। प्रयागराज से शव लेकर आए हैं।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: महाकुंभ भगदड़ में बहराइच के वृद्ध की मौत, काफी खोजबीन के बाद मर्च्यूरी में मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो