Bahraich News:
बहराइच जिले के हरदी थाना के गांव औराही से कुंभ स्नान के लिए बस गई थी। जिसमें आसपास के गांव के लोगों के साथ सोहन 55 वर्ष अपने बेटे के साथ कुंभ स्नान के लिए गए थे। मौनी अमावस्या पर कुंभ स्नान के लिए 28 जनवरी को वहां पहुंच गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के मुताबिक 28 की आधी रात महाकुंभ में भगदड़ मच गई। जिसमें सोहन 55 वर्ष की मौत हो गई। बेटे और साथ में गए लोगों ने काफी खोजबीन किया। लेकिन सोहन का कोई पता नहीं चल सका। बेटे समेत सभी लोग बस लेकर वापस चले आए।
दोबारा जाकर खोजबीन किया मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मर्च्यूरी में मिला शव
महाकुंभ से वापस लौट के बाद बेटा पांचू समेत परिवार के अन्य लोग खोजबीन करने गए। बेटे ने बताया कि वहां पहुंचने पर जब हम मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज गए तो मेरे पिता का मर्च्यूरी में शव रखा था। प्रयागराज से शव लेकर आए हैं।