scriptBahraich News: तीन बच्चों की मां नसबंदी के 4 साल बाद फिर हुई गर्भवती, विभाग से मुआवजा की मांग | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: तीन बच्चों की मां नसबंदी के 4 साल बाद फिर हुई गर्भवती, विभाग से मुआवजा की मांग

Bahraich News: बहराइच जिले के एक गांव की रहने वाली महिला ने तीन बच्चों के बाद नसबंदी करा लिया। नसबंदी के 4 साल बाद वह गर्भवती हो गई। जिसके कारण वह काफी परेशान है। उसने सीएमओ को पत्र भेजकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।

बहराइचFeb 03, 2025 / 07:30 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच कार्यालय

Bahraich News: बहराइच जिले के एक गांव की रहने वाली महिला ने 4 वर्ष पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी कराई थी। वह तीन बच्चों की मां है। महिला का कहना है कि नसबंदी के चार साल बाद वह गर्भवती हो गई है। बच्चे भी बड़े हो गए हैं। ऐसे में उनके भरण पोषण के लिए पति परदेस में रहकर किसी तरह घर का घर चला रहा है।
Bahraich News: बहराइच जिले के मिहीपुरवा विकासखंड के एक गांव की रहने वाली महिला नसबंदी के 4 साल बाद गर्भवती हो गई। महिला के मुताबिक तीन बच्चे होने के बाद उसने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर नसबंदी कराया था। लेकिन ऑपरेशन सफल नहीं हुआ। महिला का कहना है कि तीन बच्चों की परवरिश उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए उसका पति परदेश में मेहनत मजदूरी कर किसी तरह बच्चों को पढ़ा लिखा रहा है।
यह भी पढ़ें

Gonda Crime: गेंद तालाब में ना जाती तो रंजीत के मौत का पता नहीं चलता, अब कब्र से निकला गया शव

सीएमओ बोले- शासन के नियमानुसार राशि उपलब्ध कराई जाएगी

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकार द्वारा प्रदत्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: तीन बच्चों की मां नसबंदी के 4 साल बाद फिर हुई गर्भवती, विभाग से मुआवजा की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो