Bahraich News:
बहराइच जिले के फखरपुर थाना के गांव बिजौवा के रहने वाले सरफुद्दीन 25 वर्ष ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। युवक की चीख सुनकर जमा हुए ग्रामीणों ने कंबल व पानी डालकर आग बुझाई। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राजेश कुमार शुक्ल ने एंबुलेंस से घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है। लगभग 80 प्रतिशत झुलसने के कारण युवक की हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर युवक को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अधिकारी बोले- दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज एक गिरफ्तार
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सरफुद्दीन सिद्दीकी को कोतवाली देहात के गांव अरईखुर्द के रहने वाले जमुना प्रसाद पुत्र रामधीर और मनोज पुत्र मायाराम के खिलाफ मौत के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जमुना प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।