scriptMahakumbh News: वायरल मिश्रा बंधुओं ने लोगो को महाकुंभ पहुंचने का दिया न्योता, बोले भारत के हिंदू राष्ट्र बनने का यहीं से होगा आगाज | Mahakumbh News: Viral Mishra brothers invited people to reach Mahakumbh, said India becoming a Hindu nation will start from here | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh News: वायरल मिश्रा बंधुओं ने लोगो को महाकुंभ पहुंचने का दिया न्योता, बोले भारत के हिंदू राष्ट्र बनने का यहीं से होगा आगाज

मिश्रा बंधुओं ने लोगों से संगम नगरी पहुंच कर पवित्र संगम में डुबकी लगाने का आह्वान किया है। पत्रिका उत्तर प्रदेश से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि संगम में ऊंच नीच का भेदभाव मिट गया है।

प्रयागराजJan 18, 2025 / 02:12 pm

Abhishek Singh

महाकुंभ पहुंचे मिश्रा बंधुओं ने लोगों से संगम नगरी पहुंच कर पवित्र संगम में डुबकी लगाने का आह्वान किया है। पत्रिका उत्तर प्रदेश से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि संगम में ऊंच नीच का भेदभाव मिट गया है। यहां पर कोई भी वीआईपी नहीं है बल्कि सभी लोग बराबर हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को संगम नगरी आना चाहिए और आस्था में डुबकी जरूर लगाना चाहिए।

मुसलमान को हिन्दू वापसी का किया आह्वाहन


मिश्रा बन्धु ने हिन्दू से मुसलमान बन चुके लोगों से कहा कि आप डर और भय छोड़ कर पुनः हिंदू धर्म ग्रहण कर लें। अक्रांताओं का अब कोई दर नहीं है। हमारा देश जल्द ही हिंदू राष्ट्र बन जायेगा। उनके अनुसार कलाकारों को इस महाकुंभ में अपना हुनर दिखाने का जबरदस्त मौका मिल रहा है।

आपको बता दें कि ये दोनों जुड़वा मिश्रा बंधु सत्य प्रकाश मिश्र और देव प्रकाश मिश्र प्रयागराज के करछना के रहने वाले हैं और इलाहाबाद विश्विद्यालय से संगीत की शिक्षा ली है। यू ट्यूब पर इनके लगभग पौने चार करोड़ फॉलोवर हैं। इनका एक गीत “हमारी संगम नगरी“ काफी वायरल हो चुका है।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh News: वायरल मिश्रा बंधुओं ने लोगो को महाकुंभ पहुंचने का दिया न्योता, बोले भारत के हिंदू राष्ट्र बनने का यहीं से होगा आगाज

ट्रेंडिंग वीडियो