Bahraich News: निषाद राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों वंचितों पिछड़ों के लिए तमाम योजनाएं चलाकर उनके उत्थान का प्रयास कर रहे हैं। सरकार के कैबिनेट मंत्री ने तुलना करते हुए कहा कि मुलायम सिंह ने हमेशा पिछड़े और वंचित वर्ग के लिए काम किया है।
मुलायम सिंह यादव प्रेरणादायक नेता रहे
महंत राजू दास के टिप्पणी का विरोध करते हुए कहा कि मुलायम के अखाड़े से निकले पहलवानों की संख्या यह दर्शाती है कि वह कैसे अनुशासित और प्रेरणादायक नेता रहे हैं। किसान गरीब मजदूर वंचितों के लिए उन्होंने अनेकों काम किया।
पार्टी शकुनि के बजाय कृष्ण की सुने
भाजपा में शामिल हुए अन्य दलों के नेताओं को विभीषण की उपमा दिया। उन्होंने पार्टी को सलाह दी कि शकुनि जैसे सलाहकारों की बजाय कृष्ण जैसे सलाहकारों की बात सुनी जाए। आरक्षण का मुद्दा भी हल नहीं, आगे भी रहेंगे भाजपा के साथ
जन चेतना यात्रा लेकर
बहराइच पहुंचे मंत्री संजय निषाद ने कहा कि निषाद समाज ने एकजुट होकर भाजपा को वोट देकर विधायकों और सांसदों को जितवाया है। लेकिन आरक्षण का मुद्दा अभी भी हल नहीं हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे आगे भी भाजपा के साथ रहेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने निषाद समाज के अधिकारों का पुरजोर समर्थन किया।